अनुभव अग्रवाल ने एक ही दिन त्यौहार मनाने का किया आह्वान: अंबाला। (ज्योतिकण): प्रख्यात समाजसेवी एवं सुदर्शन परिवार के सी एम डी अनुभव अग्रवाल ने ‘एक सोच, एक तारीख, एक उत्सव’ मुहिम शुरू करके लोगों से सरकारी कैलेंन्डर के अनुसार एक ही दिन त्योहार मनाने का आह्वान किया है
जंगी घोड़े युद्ध में लड़ते हैं मरने जीने की परवाह नहीं करते
अंबाला शहर के महावीर पार्क में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान
किसी के भी कहने से तारीख को लेकर उलझन पैदा ना करें। अनुभव अग्रवाल ने कहा कि त्यौहार एकता, प्रेम, उंमग और खुशी के प्रतीक होते हैं। सब दिन अच्छे हैं एक दिन मिलकर त्योहार मनाने का महत्व है।
लेकिन त्योहारों की तारिखों को लेकर उत्पन्न होने वाली उलझन इसका मजा किरकिरा कर देती है । हर साल बदलती तारीखें हमे अलग करती है,जबकि त्यौहार हमे जोड़ने के लिए बने हैं, इस लिए किसी भी त्यौहार को एक ही दिन मिलकर मनाये और इसके लिए सरकारी कैलेंडर में निधार्रित तारिख सबसे उत्तम अवसर हैं।