अम्बाला एसपी भय फैलाने वालों व कानून हाथ में लेने वालों को माफी नहीं देते

अम्बाला एसपी भय फैलाने वालों व कानून हाथ में लेने वालों को माफी नहीं देते: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत जो डाऊन टू अर्थ हैं और खाकी पहनकर और कुर्सी पर बैठ पीड़ितों को जस्टिस डिलीवर करने को अपना धर्म मानते हैं। एसपी अजीत सिंह शेखावत अंबाला एसपी लगने से पहले एसपी पानीपत थे जहां पर अपराधी अजीत सिंह शेखावत के नाम से कांपते थे या यूं कहो कि अपराध व अपराधी शेखावत के नाम से पेंट में मूत जाते थे।

अंबाला बदनाम कर देने वाली अफवाहों का शहर

मुख्यमंत्री नायब सैनी की पुलिस कर्मियों को कड़ी चेतावनी

अजीत सिंह शेखावत के बारे में कहा जाता है कि यह एसपी जरा दूजे किस्म के हैं। बड़े धैर्य वाले लोगों की समस्याओं को अपनी तकलीफ मानकर हल करने वाले अजीत सिंह शेखावत जबसे अंबाला में एसपी लगे हैं अंबाला के तमाम थाना व चौकी प्रभारी एक्टिव मोड में नजर आते हैं, सड़कों पर नजर आते हैं और हर वक्त अंबाला जिला पुलिस सेवा सुरक्षा सहयोग करती नजर आती है।

अजीत सिंह शेखावत जब से एसपी अंबाला लगे हैं तब से अंबाला की जनता राहत महसूस कर रही है क्योंकि लोगों की सुनवाई न केवल हो रही है बल्कि थाने चौकियों में लोगों को न्याय मिल रहा है। बड़े ही सहज स्वभाव के आईपीएस अजीत सिंह शेखावत कानून हाथ में लेने वालों व भय फैलाने वालों व नशा तस्करों, संगठित अपराधियों को कभी माफ नहीं करते न ही उनके डीएनए में कानून हाथ में लेने वालों को कोई माफी है।

जब से अजीत सिंह शेखावत अंबाला में एसपी लगे हैं तब से अंबाला पुलिस का व्यवहार आम जनता के प्रति बदला हुआ है क्योंकि अंबाला जिला के तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बात का भलीभांति पता है कि अजीत सिंह शेखावत भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं और कानून पसंद आईपीएस अधिकारी हैं।

जहां यह कहा जाता है कि यह एसपी जरा दूजे किस्म के हैं वहीं यह भी कहा जाता है कि कब अपने ही थानों में एक आम आदमी बनकर पहुंच जाएं कुछ पता नहीं। फिलहाल अजीत सिंह शेखावत अंबाला के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं और जब से अंबाला में एसपी लगे हैं तब से दोपहिया वाहनों की लगातार चेकिंग चल रही है और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त करती है और पुलिस की राऊंड द क्लॉक अंबाला में गश्त चल रही है जिस कारण अंबाला के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करने लग गए हैं।