वीरेश शांडिल्य में भगत सिंह जैसी देशभक्ति है: पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन

वीरेश शांडिल्य में भगत सिंह जैसी देशभक्ति है: पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन: चंद्रमोहन ने लाल किला ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 करोड़ की सहायता व आश्रितों को नौकरी केंद्र सरकार दें और भारत में फैल रहे आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए

धुंध में हादसे को रोकने के लिए रोडवेज की बसों में लगेगी रिफ्लेक्टर लाइट्स

अब तो थाने चौकियों में डर हो गया काम कर नहीं तो ओपी सिंह आ जाएगा

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कैबिनेट में कृषि एवं पर्यावरण मंत्री रहे चौधरी भजन लाल के बड़े बेटे पंचकूला के विधायक और पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का अंबाला शहर में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के आवास पर जोरदार स्वागत हुआ।

इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, महेंद्र पाल, मोहन धीमान नवरत्न गर्ग, अंकुर अग्रवाल, डीपी पसरीचा सहित भारी तादाद में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य मौजूद थे। पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि जिस पार्टी कांग्रेस में वह है मुझे गर्व है क्योंकि इस दुनिया में कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसने आजादी की लड़ाई से लेकर आतंकवाद के खात्में की लड़ाइयां लड़ी व अनेकों कुर्बानियां दी।

यहां तक आतंकवाद का सफाया करते हुए कांग्रेस ने दो प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी व पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को खोया है। चंद्रमोहन ने कहा कि उनके पिता चौधरी भजन लाल जब हरियाणा के मुख्यमंत्री थे उस वक्त आतंकवाद चरमसीमा पर था और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह से मिलकर भजन लाल ने आतंकवाद का सफाया करने व हरियाणा को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी

और बब्बर खालसा जैसे आतंकवादियों ने उनके पिता चौधरी भजन लाल को अंबाला शहर के नजदीक बलाना गांव के नजदीक आरडीएक्स लगाकर उड़ाना चाहा था और उनकी अमेरिका और दिल्ली में हत्या की साजिश रची थी लेकिन भजन लाल ने आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेके और हरियाणा की जनता की जानमाल की रक्षा व सुरक्षा की।

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम व पांचवी बार विधायक चंद्रमोहन ने कहा कि वीरेश शांडिल्य उनके छोटे भाई हैं और उन्हें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए पहला आशीर्वाद दिया था और जब वह डिप्टी सीएम थे तो वीरेश शांडिल्य को धमकियां मिल रही थी तो वीरेश शांडिल्य को आतंकवादियों से बचाने के लिए उन्होंने सुरक्षा भी प्रदान करवाई थी।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि वीरेश शांडिल्य हिन्दुस्तान के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 2002 में जान हथेली पर रखकर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक पाक आतंकवाद के खिलाफ रथयात्रा निकाली थी जिसका चंडीगढ़ में उन्होंने भी स्वागत किया था।

राजनीतिक फायदा उठाने के लिए रथयात्राएं बहुत निकलती हैं लेकिन देश की एकता और अखंडता और आतंकवाद को ललकारते हुए वीरेश शांडिल्य ने आज से 23 साल पहले दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि वीरेश शांडिल्य भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद की तरह देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने की मुहिम छेड़े हुए हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद भारत की नहीं विश्व की समस्या है और आतंकवाद के मुद्दे पर भारत में सभी राजनीतिक पार्टियों को एक मंच पर आकर लड़ना चाहिए।

वहीं लाल किला ब्लास्ट पर चंद्रमोहन ने कहा कि पाकिस्तान औच्छी हरकतों से बाज नहीं आ सकता इसलिए मोदी सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर निर्णय लेना होगा। वहीं चंद्रमोहन ने लाल किला ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 करोड़ की सहायता व आश्रितों को नौकरी केंद्र सरकार दें और भारत में फैल रहे आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए।