क्या दीपक सूरा अपने कमिश्नर लाठर के खिलाफ सार्वजनिक ब्यान दे सकता है?

क्या दीपक सूरा अपने कमिश्नर लाठर के खिलाफ सार्वजनिक ब्यान दे सकता है? अंबाला शहर का नगर निगम भ्रष्टाचार को लेकर पूरे हरियाणा में बदनाम है।

लेकिन अब नगर निगम के छोटे अधिकारी अनुशासन भूल कर, सर्विस रूल भूलकर अपनी ही निगम की मेयर सैलजा सचदेवा के खिलाफ ब्यानबाजी कर रहे हैं यह ब्यानबाजी निगम कमिश्नर वीरेंद्र लाठर नहीं, ज्वाइंट कमिश्नर पुनित जांगड़ा नहीं बल्कि अंबाला शहर नगर निगम के डीएमसी दीपक सूरा कर रहे हैं

छावनी में कोई बड़ा कांग्रेस नेता आए तो पहले कांग्रेस दफ्तर आए :परविंदर परी

अनिल विज ने अपने एक्स अकाऊंट से मंत्री शब्द हटाया मचा तूफान

वह भी भाजपा की पहली मेयर सैलजा सचदेवा के खिलाफ जो भारी बहुमत से जीत कर अंबाला शहर की मेयर बनी है। अगर सैलजा सचदेवा भी भाजपा टिकट पर हार जाती तो भाजपा की अंबाला शहर में हार की हैट्रिक बन जाती क्योंकि अंबाला लोकसभा सीट पर बंतो कटारिया हार गई

अंबाला शहर विधानसभा से असीम गोयल हार गया और भाजपा ने गंभीर चिंतन कर सैलजा सचदेवा को टिकट दिया और उन्होंने मेयर की सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी लेकिन आज उसी मेयर के अधीनस्थ आने वाले डीएमसी दीपक सूरा उनके खिलाफ ब्यानबाजी कर रहे हैं जबकि यह अनुशासनहीनता है। क्या दीपक सूरा अपने निगम कमिश्नर के खिलाफ सार्वजनिक ब्यान दे सकते हैं। दीपक सूरा की इस हरकत पर भाजपा हाईकमान को चिंतन करना चाहिए।