नरेश अग्रवाल गैंगस्टरों के साथ रहने वाले अरविंद अग्रवाल लक्की को हवा न दे: अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एनएन ज्वैलर्स के मालिक नरेश अग्रवाल जो सनातन धर्म सभा से जुड़े हुए हैं
टीम असीम पार्षद जनता को बताएं कि उनके वार्डों में बरसाती पानी रूका
नायब सैनी सरकार के अधिकारी मेयर को क्यों नीचा दिखा रहे हैं?
उन्हें चमन लाल अग्रवाल के बेटे अरविंद अग्रवाल को हवा नहीं देनी चाहिए क्योंकि नरेश अग्रवाल की छवि साफ सुथरी है जबकि अरविंद अग्रवाल लक्की गैंगस्टरों के संपर्क में रहता है और 4 फरवरी 2023 को सुपारी देकर मेरी हत्या करवाने की साजिश अरविंद अग्रवाल लक्की जो वर्तमान में सेक्टर 1 निवासी है हलवाई सुंदर ढींगरा से मिलकर रची थी।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अरविंद अग्रवाल लक्की असीम गोयल का पार्टनर है असीम गोयल का व्यापार देखता है इसलिए पुलिस ने अरविंद अग्रवाल लक्की को गिरफ्तार नहीं किया था लेकिन वीरेश शांडिल्य ने कहा कानून के हाथ लंबे होते हैं।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि नकाब पोश भेजकर उनकी हत्या की साजिश रचने वाले अरविंद अग्रवाल लक्की को जेल पहुंचवाकर रहेंगे लेकिन शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स एनएन के मालिक नरेश अग्रवाल अरविंद अग्रवाल जो गैंगस्टरों के संपर्क में है उनको साथ बिठाकर प्रैस कांफेंस करवाकर अखबारों में फोटो लगवाकर अच्छा संदेश नहीं दे रहे
और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी ऐसे अपराधियों के बारे में अंबाला के एसपी से जानकारी लेनी चाहिए जो अरविंद अग्रवाल लक्की असीम गोयल के दम पर अवैध पेट्रोल पंप चला रहा है भूमाफिया है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत व डीएसपी सीआईडी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को जानकारी दें कि जिस वामन द्वादसी मेले की जानकारी अरविंद अग्रवाल लक्की दे रहा है वह गैंगस्टरों का साथी है और सुपारी देकर हमले करवाता है और भूमाफिया है।