मेयर ने दीपक सूरा की मुख्यमंत्री नायब सैनी को शिकायत कर परेशानी बढ़ाई

मेयर ने दीपक सूरा की मुख्यमंत्री नायब सैनी को शिकायत कर परेशानी बढ़ाई: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा जिनको फरवरी 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने संदीप सचदेवा की पार्टी में मेहनत को देखते हुए मेयर का टिकट दिया था

मेयर ने पति संदीप सचदेवा के साथ बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया

अनिल विज का डंडा लेबर विभाग पर चला: 3 इंस्पेक्टर सस्पेंड

और सैलजा सचदेवा ने अपने पति व कार्यकर्ताओं संग दिन रात मेहनता की और 45000 वोट लेकर सैलजा सचदेवा अंबाला शहर की पहली भाजपा मेयर बनी थी और 25 मार्च को सैलजा सचदेवा ने पंचकूला के धनुष आॅडिटोरियम में मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में सबसे पहले मेयर पद की शपथ ली थी और शपथ लेते ही अंबाला शहर नगर निगम पहुंची और पदभार ग्रहण किया हालांकि निगम अधिकारियों की साजिश के चलते न सैलजा सचदेवा को कोई दफ्तर दिया गया न उनका अधिकारियों ने स्वागत किया

लेकिन सैलजा सचदेवा का इन बातों पर कोई असर नहीं हुआ और 25 मार्च से ही अपने पति संदीप सचदेवा व कार्यकर्ताओं के साथ मई, जून की धूप व लू की परवाह किए बिना अंबाला शहर को कैसे बाढ़ मुक्त किया जाए कैसे अंबाला शहर को साफ सुथरा शहर बनाया जाए और आज अंबाला शहर के लोग सैलजा सचदेवा के 5 महीने के कार्यकाल की प्रशंसा करते हैं

मैडम सैलजा सचदेवा में कोई अहंकार नहीं है 24 घंटे जनता के बीच हैं और अब तो 11 जुलाई को सैलजा सचदेवा का दफ्तर खुल गया जिसमें हजारों शहरवासियों ने शिरकत कर सैलजा को आशीर्वाद दिया वहीं गत दिनों हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अंबाला आए हुए थे जिस पर सैलजा सचदेवा मुख्यमंत्री से मिली और निगम के कुछ अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत अपने नाम से दी। शिकायत में सैलजा सचदेवा ने कहा कि दीपक सूरा जिन पर सफाई व्यवस्था का जिम्मा है उन्हें वह पत्र लिख चुकी हैं

लेकिन वह नायब सैनी सरकार व छोटी सरकार को अंबाला में बदनाम कर रहे हैं और मेयर की किसी भी मीटिंग में शामिल नहंी होेते जिससे अंबाला शहर में भाजपा का ट्रिपल इंजन बदनाम हो रहा है और दीपक सूरा सहित कई अधिकारी उनके आदेशों को मानने को तैयार नहीं है न बैठक में आने को तैयार हैं सैलजा सचदेवा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग की है कि इन अधिकारियों को यहां से बदला जाए और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि दीपक सूरा सहित अन्य अधिकारी नायब सैनी सरकार को जनता में बदनाम कर रहे हैं और चुनी हुई मेयर की हर बात को हवा में उड़ाए जा रहा है।