अनिल विज का डंडा लेबर विभाग पर चला: 3 इंस्पेक्टर सस्पेंड: अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का बिजली विभाग पर डंडा चलने के बाद आज श्रम विभाग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लेबर विभाग के तीन इंस्पेक्टरों को सस्पेंड कर दिया।
मेयर ने पति संदीप सचदेवा के साथ बीकानेर मिष्ठान भंडार का उद्घाटन किया
असीम गोयल अपने गुर्गों को कहें खुल कर बोलें नाम लेकर बोलें
शायद लेबर विभाग को यह नहीं पता होगा कि अनिल विज की गाड़ी में बैक गेयर नहीं होता। ज्ञात रहे श्रम विभाग में 12 लाख फर्जी वर्क स्लीप वेरिफिकेशन पर अनिल विज ने तीन लेबर इंस्पेक्टरों को सस्पेंड किया और अनिल विज ने डीबीटी पेमेंट पर भी रोक लगाई। लेबर विभाग ने इस कार्रवाई के बाद बिजली व परिवहन विभाग में फिर खलबली मची हुई है।
अनिल विज की आंख में एक्सरे मशीन लगी हुई है जो भ्रष्टाचारियों को एक मिनट में पहचान लेती है। अनिल विज जिस दिन बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री बने थे उस दिन उन्होंने अधिकारियों को आदेश दे दिए थे कि मेरे पास कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए और शिकायत आने पर वह किसी को बख्शते नहीं। फिलहाल आज अनिल विज का डंडा लेबर विभाग पर चला और पूरे हरियाणा में लेबर विभाग के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।