रितेश गोयल बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की कहावत को क्यों याद दिला रहा है
असीम गोयल के भाई रितेश गोयल ने माना मेयर को अंबाला शहर की विधायक: रितेश गोयल ने भाजपा की मेयर सैलजा सचदेवा के खिलाफ मोर्चा खोल यह साबित कर दिया कि सैलजा सचदेवा व उसका पति संदीप सचदेवा भाजपा का मजबूत चेहरा बन चुके हैं
CID विभाग ने CM से क्यों छुपाया कि बस स्टैंड की पार्किंग महीनों से चल रही है
मुख्यमंत्री नायब सैनी की गरिमा को खंडित किया जा रहा है अंबाला में
अंबाला। (ज्योतिकण): पुरानी कहावत है छज तो बोले ही बोले छलनी भी बोले जिसमें सौ छेद, आज यह कहावत असीम गोयल के असली राजनीतिक उत्तराधिकारी रितेश गोयल ने साबित की और भाजपा का कोई पद न होने के बावजूद भी भाजपा की मेयर को ही नसीहत देनी शुरू करदी और एक ऐसे सोशल मीडिया चैनल जिसको पूर्व विधायक असीम गोयल का चैनल कहा जाता है
उस पर रितेश गोयल गैंगस्टरों के साथी सुंदर ढींगरा के साथ खड़ा होकर अंबाला शहर की भाजपा की पहली मेयर सैलजा सचदेवा को नसीहत शिक्षा दे रहा था और रितेश गोयल उस पूर्व मंत्री असीम गोयल का सगा भाई है जिसने 2014 से 2024 तक अंबाला को विकास की जगह विनाश की राह पर धकेल दिया और रितेश गोयल यह भूल गया कि उसका भाई दो बार एमएलए रहा
लेकिन असीम गोयल के सभी प्रोजेक्ट जो करोड़ों लगने के बाद भी जंग खा गए, बंद पड़े हैं और सिर्फदस साल में अगर अंबाला शहर में किसी का विकास हुआ तो वह असीम गोयल, उनके परिवार, उनके रिश्तेदार व असीम गोयल के पार्टनर व टीम असीम के कुछ चुनिंदा लोगों का विकास हुआ है।
दस साल तक विधायक रह चुके असीम गोयल के भाई रितेश गोयल 5 महीने पहले भाजपा की पहली मेयर बनी सैलजा सचदेवा को जनता में नीचा किस हैसियत से दिखा रहा है न रितेश गोयल भाजपा का जिलाध्यक्ष है न रितेश गोयल भाजपा का प्रभारी है न रितेश गोयल को देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने अपनी ही भाजपा मेयर सैलजा सचदेवा के खिलाफ बोलने के लिए कहा है
फिर रितेश गोयल बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की कहावत को क्यों याद दिला रहा है जो काम दस साल में पूर्व विधायक असीम गोयल नहीं कर पाए वह काम 5 महीने में बतौर मेयर सैलजा सचदेवा ने करके दिखाए और सैलजा सचदेवा ने अंबाला की जनता के दिलों में भाजपा की मजबूती के साथ साथ अपना भी स्थान जनता के दिलों में लिया है
लेकिन आज रितेश गोयल भाजपा के अनुशासन की धज्जियां उड़ाई और यह संदेश दिया कि अंबाला में भाजपा असीम गोयल व उनके परिवार की जेब में है तभी रितेश गोयल अपना मानसिक संतुलन खो कर भाजपा की मेयर को ही बदनाम कर रहे हैं जबकि दस साल में असीम गोयल व रितेश गोयल को न अंबाला की गंदगी नजर आई और न खड्डे नजर आए।
पूर्व मंत्री असीम गोयल के असली राजनीतिक सलाहकार और उनके चाणक्य बताने वाले और असीम गोयल के प्रतिनिधि कहने वाले रितेश गोयल ने भाजपा की मेयर सैलजा सचदेवा के खिलाफ मोर्चा खोल यह साबित कर दिया कि सैलजा सचदेवा व उसका पति संदीप सचदेवा भाजपा का मजबूत चेहरा बन चुके हैं और आने वाले दिनों में मेयर सैलजा सचदेवा व संदीप सचदेवा में से कोई एक अंबाला शहर का भाजपा विधायक हो सकता है और आज रितेश गोयल का ब्यान असीम गोयल की पीड़ा को सार्वजनिक कर गया और रितेश गोयल के ब्यान ने यह साबित कर दिया कि सैलजा सचदेवा असीम के लिए थ्रेट बन चुकी है।