कुमारी सैलजा पवन अग्रवाल डिम्पी के घर पहुंची व परिवार को दी सांत्वना

कुमारी सैलजा पवन अग्रवाल डिम्पी के घर पहुंची व परिवार को दी सांत्वना: अंबाला। (ज्योतिकण): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद पवन अग्रवाल डिम्पी की माता श्रीमती बिमल कांता का 20 जून दिन शुक्रवार को दुखद निधन हो गया था। आज परिवार को सांत्वना देने सिरसा की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा परिवार को सांत्वना देने पहुंची।

मेयर शैलजा संदीप सचदेवा शुक्रवार को करेंगी नवनिर्मित कार्यालय में प्रवेश

स्कूल में प्रिंसिपल की चाकू मारकर हत्या: 2 छात्रों ने घटना को दिया अंजाम

इस मौके पर कांग्रेस के नेता श्रीमती किरण बाला जैन, बलविंदर पुनिया, रोहित जैन, कांग्रेसी नेता बीनू अग्रवाल, महिला कांग्रेस के प्रधान रश्मी शर्मा, छावनी के पूर्व विधायक डीके बंसल की धर्मपत्नी, विक्की चौहान, देवेंद्र वर्मा, कालका के पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी सहित भारी तादाद में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

कुमारी सैलजा ने पवन अग्रवाल उनकी पत्नी बीना अग्रवाल सहित समस्त परिवार को सांत्वना दी

कुमारी सैलजा पवन अग्रवाल डिम्पी के घर पहुंची व परिवार को दी सांत्वना
कुमारी सैलजा पवन अग्रवाल डिम्पी के घर पहुंची व परिवार को दी सांत्वना

। ज्ञात रहे पवन अग्रवाल की पत्नी बीना अग्रवाल 2020 में कांग्रेस टिकट पर अंबाला शहर से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं और पवन अग्रवाल डिम्पी पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा की पारिवारिक सदस्य हैं।