मेयर दम्पति विधायक शक्ति रानी को 11 जुलाई का निमंत्रण देने पहुंचे

मेयर दम्पति विधायक शक्ति रानी को 11 जुलाई का निमंत्रण देने पहुंचे: 11 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे हवन कर नए दफ्तर में बैठेंगी मेयर सैलजा सचदेवा, मंत्री अनिल विज, बंतो कटारिया सहित भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं, पार्षदों, पूर्व पार्षदों को दिया सचदेवा दंपत्ति ने निमंत्रण

‘‘मेयर सैलजा सचदेवा के नवनिर्मित कार्यालय उद्घाटन में अंबाला शहर के 36 बिरादरी को खुद संदीप सचदेवा फोन कर दे रहे निमंत्रण’’

राजस्थान के चूरू में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट हुआ क्रैश

राजीव डिंपल व नरेश शर्मा और आरती सहगल को मिली भाजपा में ज़िम्मेदारी

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा सरकार के मनोनीत भाजपा पार्षद एडवोकेट संदीप सचदेवा ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी व कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा को 11 जुलाई का अंबाला शहर में मेयर कार्यालय के उद्घाटन का निमंत्रण दिया। इस मौके पर अंबाला शहर की पूर्व मेयर शक्ति रानी शर्मा ने संदीप सचदेवा का अपने निवास पर स्वागत किया और 11 जुलाई को उनकी पत्नी मेयर सेलजा सचदेवा के कार्यालय के उद्घाटन पर आने का वायदा किया।

इस मौके पर संदीप सचदेवा व शक्ति रानी शर्मा के बीच अंबाला की राजनीति को लेकर कई अहम मामलों में चर्चा हुई और शक्ति रानी शर्मा ने मेयर पति संदीप सचदेवा व उनकी मेयर पत्नी की जमकर तारीफ की वह अंबाला शहर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने की मुहिम छेड़े हुए हैं।

संदीप सचदेवा की पत्नी 11 जुलाई को नगर निगम में अपने नवनिर्मित कार्यालय में हवन यज्ञ के बाद पदभार ग्रहण करेंगी इस मौके पर संदीप सचदेवा बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं और संदीप सचदेवा ने कार्यालय उद्घाटन के लिए हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज व पूर्व केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया सहित भाजपा के तमाम दिग्गज वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ भाजपा के मौजूदा पार्षदों, पूर्व पार्षदों को निमंत्रण दे रहे हैं।

हालांकि जानकारी मिली है कि असीम गोयल व टीम असीम सैलजा सचदेवा के नवनिर्मित कार्यालय उद्घाटन से दूर रहने की चर्चाएं हैं जिस बात की परवाह सैलजा दंपत्ति नहीं कर रहे हैं पता चला है कि संदीप सचदेवा तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ भाजपा नेताओं को मेयर कार्यालय के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दे रहे हैं और उन्होंने भाजपा की तरफ से ही निमंत्रण छपवाया है जिस निमंत्रण पत्र पर लिखा है निवेदक भारतीय जनता पार्टी।

संदीप सचदेवा मेयर सैलजा सचदेवा के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन में भाजपा के तमाम छोटे बड़े दिग्गज कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दे रहे हैं व्यक्तिगत फोन कर रहे हैं संदीप सचदेवा का उद्देश्य है भाजपा को मजबूत करना है न कि संदीप सचदेवा अपनी पत्नी भाजपा की अंबाला शहर की पहली मेयर सैलजा सचदेवा अपना प्रचार नहीं कर रहे बल्कि भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं।

अंबाला शहर के लोगों को भी मेयर के नवनिर्मित कार्यालय का निमंत्रण भेजा है और लोगों में खुशी है कि मेयर अब अपने दफ्तर में बैठेंगी क्योंकि 25 मार्च को मेयर सैलजा सचदेवा ने पदभार ग्रहण किया था लेकिन उन्हें निगम अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव में आकर दफ्तर नहीं दिया था जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने निगम के उच्च अधिकारियों को डांट लगाई थी जो पुख्ता जानकारी ज्योतिकण को मिली है जिसके बाद निगम अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए थे और उन्होंने मेयर सैलजा सचदेवा के दफ्तर का टेंडर जारी किया और अब 11 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे मेयर सैलजा सचदेवा के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन हजारों लोगों की मौजूदगी मे होगा।