असीम गोयल संदीप सचदेवा को डराने व दबाने की गलत फहमी न पाले: जो असीम गोयल व टीम असीम 10 साल में लोगों के बीच अंबाला शहर में नजर नहीं आई वह संदीप सचदेवा दंपत्ति के 97वें दिन के जनहित के कार्याें से डरकर अब लोगों को बरसातों के पानी से बचाने को लेकर रोज फोटो खिंचवा रहे हैं
पाकिस्तानी आर्मी चीफ मुनीर को मारने वाले को देंगे एक करोड़
अंबाला। (ज्योतिकण): जो राजनीति अंबाला शहर में पिछले 30 साल से चल रही थी मनमर्जियों का दौर चल रहा था जनता को ठेंगे पर रखा जाता था, विधायक मनमर्जी करते थे और 2014 से 2024 तक तो अंबाला शहर की राजनीति में एक ऐसा मोड़ आया जहां असीम गोयल ने अपनी पूरी मनमर्जी की जिस पर चाहा मुकदमा दर्ज करवाया, जिसको चाहा जेल पहुंचवाया, जिस पर चाहा हमला करवाया, भूमाफियों व अपराधियों को हवा दी लेकिन पुरानी कहावत है काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती और 2024 में लोगों ने असीम गोयल की मनमर्जी व तानाशाही का जवाब उन्हें हराकर दिया
और हारने के बाद भी असीम गोयल की तानाशाही बंद नहीं हुई जो भी व्यापारी असीम गोयल के खिलाफ चला असीम गोयल ने सरकारी तंत्र के माध्यम से उसका भरपूर नुकसान करने का प्रयास किया लेकिन अब अंबाला शहर की राजनीति में 25 मार्च से बदलाव है जबसे अंबाला भाजपा के वरिष्ठ नेता संदीप सचदेवा को पार्टी ने आगे किया और देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने संदीप सचदेवा की मेहनत व पार्टी में समर्पण को देखते हुए उनकी पत्नी को अंबाला शहर से मेयर का टिकट दिया जहां भाजपा लोकसभा व अंबाला शहर विधानसभा में हार गई लेकिन वहीं संदीप सचदेवा का 36 बिरादरी में लगाव व अपनापन नजर आया
अंबाला शहर की जनता ने संदीप सचदेवा की पत्नी को एकतरफा जीत दिलाई और 25 मार्च को पदभार ग्रहण किया था और आज 97 दिन हो गए सचदेवा दंपत्ति अंबाला में बाढ़ न आए और बरसाती पानी लोगों का नुकासन न कर सके दिन रात लगे हुए हैं वहीं असीम गोयल व टीम असीम साम, दाम, दंड, भेद की नीति पर मेयर सैलजा सचदेवा व उसके पति को दबाने का काम करना चाहते हैं लेकिन 97 दिन में संदीप सचदेवा दंपत्ति असीम गोयल व टीम असीम की साजिशों में नहीं फंसे और निरंतर जनता के बीच हैं
अब तो विपक्षी पार्टियां भी संदीप सचदेवा व उसकी मेयर पत्नी की तारीफ कर रहे हैं। असीम गोयल व टीम असीम सब कुछ पाले लेकिन संदीप सचदेवा दंपत्ति को दबाने या डराने की गलतफहमी न पाले और जो असीम गोयल व टीम असीम 10 साल में लोगों के बीच अंबाला शहर में नजर नहीं आई वह संदीप सचदेवा दंपत्ति के 97वें दिन के जनहित के कार्याें से डरकर अब लोगों को बरसातों के पानी से बचाने को लेकर रोज फोटो खिंचवा रहे हैं।