21 मई व 23 मई को मुरलीधर डी ए वी सी सै पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग मे थीमेटिक असेंबली का आयोजन किया गया

21 मई व 23 मई को मुरलीधर डी ए वी सी सै पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग मे थीमेटिक असेंबली का आयोजन किया गया ।

अम्बाला ज्योतिकण (अभिषेक ) कक्षा नर्सरी के नन्हे बच्चों द्वारा एनिमल वर्ल्ड का प्रस्तुतीकरण किया । जिसमें बच्चों ने पशु-पक्षियों व् जानवरों के मुखौटे लगाकर उनकी जीवनशैली को प्रदर्शित किया । कक्षा के जी के बच्चों द्वारा थीमेटिक असेंबली मे फलों के ऊपर बहुत सुन्दर प्रदर्शन किया । बच्चे अनेक तरह के फलों के प्रोप के साथ नजर आए । यह कार्यक्रम मैडम शमा शर्मा जो जूनियर विंग की कोऑर्डिनेटर है उनकी अध्यक्षता मे किया गया  । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधालय के प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी रहे जिन्होंने बच्चों को जानवरों के प्रति प्रेम दर्शाना व उनकी रक्षा करना मानवीय कर्तव्य बताया और फलों का सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी है बताया । उन्होंने बच्चों को उपहार स्वरूप कैंडीज प्रदान की । सभी बच्चों को फ्रूट चाट खिलाई गई । बच्चों ने जंगल गीत पर खूब जमकर नृत्य किया और आनन्द का अनुभव किया । बच्चों को श्रीमती डेज़ी, श्रीमती नेहा, श्रीमती हीना, श्रीमती दिव्या, श्रीमती माला व् श्रीमती सुरभि द्वारा तैयारी करवाई गई । प्रधानाचार्य डॉ आर आर सूरी जी ने सभी अभिभावकों का भी धन्यवाद किया ।

× Chat with Us!