अम्बाला (ज्योतिकण न्यूज): उत्तराखंड में सवा चार साल में भाजपा हाईकमान ने तीसरा मुख्यमंत्री बदला है। सबसे पहले त्रिवेंद्र रावत सीएम बने जब उसका विरोध बढ़ा तो उनको बदलकर आरएसएस से जुड़े तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का सीएम बनाया लेकिन तीरथ सिंह रावत की ब्यानबाजी ने उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तो दी लेकिन बीजीपी की किरकिरी हुई। और पार्टी में तीरथ सिंह के विरोध के बाद अब भाजपा हाईकमान ने उद्यम सिंह नगर के खतीमा विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने पर भाजपा हाईकमान ने मोहर लगाई। देखते हैं पुष्कर सिंह धामी क्या सभी गुटों को साथ लेकर चलने में सक्षम है क्योंकि 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में निश्चित तौर पर पहले त्रिवेंद्र रावत की जगह तीरथ सिंह रावत। और तीरथ सिंह रावत की छुट्टी होने के बाद पुष्कर सिंह धामी के नाम पर भाजपा ने मोहर जरूर लगा दी लेकिन कांग्रेस को बैठे बिठाए एक मुद्दा दे दिया।