हरियाणा के अंबाला जिले में 21 व 22 अक्टूबर को 42 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप-डी (CET) का एग्जाम होगा। प्रत्येक शिफ्ट में 20,592 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। एग्जाम सेंटर में सुबह साढ़े 7 से साढ़े 9 बजे तक एंट्री होगी। डीसी ने ADC अपराजिता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 0171-2530100 व 2552200 ये रहेगा।
परीक्षा को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू की गई है। इसी सिलसिले में DC डॉ. शालीन ने पंचायत भवन में संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली। इस दौरान DC ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरवाइजर, पुलिस व कोचिंग सेंटर संचालकों को पूरी निष्ठा से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।
DC बोले- सहन नहीं होगी लापरवाही
DC डॉ. शालीन ने सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सहन नहीं होगी। अगर परीक्षा के संचालन में कोई कोताही सामने नजर आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, बाद में सुनवाई होगी। कहा कि एग्जाम को जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत नकल रहित व पारदर्शिता तरीके से कराना है।
हर सेंटर पर तैनात होंगे 4-4 मुलाजिम
SP जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एग्जाम के दौरान पुलिस के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक सेंटर पर 4-4 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जहां सेंटर बड़ा है, वहां पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती रहेगी। यही नहीं, पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाए जाएंगे। 500 मीटर की परिधि के अंदर किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी। सभी थाना प्रभारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सेंटर के नजदीक कहीं पर भी फोटोस्टेट मशीन व कोचिंग सेंटर खुले न हों।
मीटिंग में ये अधिकारी रहे मौजूद
मीटिंग में ADC अपराजिता, SDM दर्शन कुमार, SDM सतिंद्र सिवाच, SDM सी जया शारधा, SDM बिजेंद्र सिंह, नगराधीश विश्वजीत सिंह, आरटीए सुशील कुमार, GM रोडवेज अश्विनी कुमार डोगरा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, DSP रमेश कुमार, DSP आशीष चौधरी, DSP अर्शदीप सिंह, DIPRO धर्मेंद्र कुमार के अलावा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से रीना जैन के साथ-साथ केंद्र अधीक्षक, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी मौजूद रहे।
अंबाला बस स्टैंड से चलेंगी स्पेशल बसें:ग्रुप-D एग्जाम के लिए फ्री में सफर कर सकेंगे अभ्यर्थी; रोडवेज ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
हरियाणा सरकार ने 21 और 22 अक्टूबर को होने वाले CET की परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क रोडवेज बस सेवा फ्री की है। अभ्यर्थी बसों में अपना एडमिट कार्ड दिखाकर उक्त तिथियों में निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ उठा सकता है। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी अपने साथ सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य के साथ बस में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।