नायब सैनी सरकार के अधिकारी मेयर को क्यों नीचा दिखा रहे हैं?

नायब सैनी सरकार के अधिकारी मेयर को क्यों नीचा दिखा रहे हैं?:हरियाणा में नायब सैनी सरकार के नेतृत्व में 1966 के बाद हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है इससे पहले किसी भी राजनीतिक पार्टी की सरकार लगातार हरियाणा में तीसरी बार नहीं बनी इसका श्रेय मोदी, अमित शाह को तो जाता ही है

मंत्री अनिल विज के छोटे भाई की तबीयत बिगड़ी फोर्टिस में उपचाराधीन

अगर INLD की सरकार बन गयी तो उसी दिन सारे बदमाश हरियाणा छोड़ देंगे

बल्कि इसका श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को भी जाता है जिन पर मोदी शाह की जोड़ी ने विश्वास किया और हरियाणा में चर्चा थी कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत ले रही है और ब्यूरोक्रेसी ने तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दरबार में हाजिरी भी लगा दी थी, ट्रांसफर लिस्ट तैयार होनी शुरू हो गई थी

कौन सा अधिकारी कहां लगेगा लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था जो राजनेता गलत फहमी में थे उनकी गलत फहमी नायब सैनी ने निकाल दी और हरियाणा में स्पष्ट बहुमत लेकर नायब सैनी ने भाजपा की हरियाणा में सरकार बनाई।

हालांकि अंबाला शहर में लोकसभा में भी भाजपा हारी और विधानसभा में भी इसका कारण भाजपा खुद नहीं थी इसका कारण अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल का विरोध था और जब भाजपा ने मेयर का टिकट सैलजा सचदेवा को दिया तो उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की लेकिन भाजपा सरकार के अधिकारी ही असीम गोयल के इशारे पर मेयर सैलजा सचदेवा को आम जनमानस व अधिकारियों में नीचा दिखा रहे हैं जिस पर नायब सैनी को चिंतन करना होेगा।