क्या चीज है DMC दीपक सूरा जो कर रहा है भाजपा की जड़ों को खोखला

क्या चीज है DMC दीपक सूरा जो कर रहा है भाजपा की जड़ों को खोखला: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर नगर निगम में कौन है डीएमसी दीपक सूरा जिसको न तो मुख्यमंत्री नायब सैनी से डर लगता है न ही अपने विभाग के मंत्री विपुल गोयल से डर लगता है और पिछले काफी समय से दीपक सूरा अंबाला नगर निगम में मनमर्जियां कर रहा है अगर दीपक सूरा के कारनामों की जांच हाईकोर्ट का जज करे तो दीपक सूरा की मुश्किलें बढ़ सकती है।

क्यों सैलजा समर्थक आज भी पवन अग्रवाल के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं?

पार्षद मिथुन वर्मा के पिता देवेंद्र वर्मा को श्रद्धांजलि देने हजारो लोग उमड़े

दीपक सूरा न तो मुख्यमंत्री से डरता है और न किसी उच्च अधिकारी से और लगातार अंबाला शहर में भाजपा की जड़ों को खोखला कर रहा है। दीपक सूरा न केवल अंबाला शहर की पहली मेयर सैलजा सचदेवा जो भारी बहुमत से अंबाला शहर की मेयर बनी हैं उन्हें नीचा दिखाने का काम कर रहा है और नगर निगम को अपने दादा व पिता की जायदाद समझ कर काम कर रहा है।

क्या हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी या हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल चाहते हैं कि एक डीएमसी रैंक का अधिकारी नगर निगम में न केवल मनमर्जियां करे, गैर कानूनी काम करे और वहीं भाजपा सरकार में दीपक सूरा भाजपा की ही जड़ों को खोखला कर रहा है। जब दीपक सूरा जैसे अधिकारी भाजपा की जड़ों को खोखला कर रहे है फिर मोदी व अमित शाह को देश में भाजपा को इतना मजबूत क्यों कर रहे हैं? और अंबाला में दीपक सूरा जैसे अधिकारी के खिलाफ भाजपा सरकार खामोश क्यों है?