असीम गोयल किन विकास के दावों की बात अंबाला में करता है?

असीम गोयल किन विकास के दावों की बात अंबाला में करता है? असीम गोयल इस गीत पर अपने दावे कर रहा है कि ‘‘तुम दिन को अगर रात कहो हम रात कहेंगे’’ यह गीत और बातें फिल्मों में अच्छे लगते हैं। असीम गोयल 2014 में पहली बार मोदी जी की लहर में विधायक बन गया था जो उसे मोदी जी के पांव धो धो कर पीने चाहिए और 2019 में फिर असीम को मोदी लहर संजीवनी साबित हुई लेकिन तीसरी बार केंद्र में भी भाजपा बन गई और हरियाणा में भी लेकिन असीम गोयल खुद तो हारा उसकी खराब छवि के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री बंतो कटारिया भी हार गई।

मोदी ने पद छोड़ा तो अमित शाह ही होंगे विकल्प

मंत्री अनिल विज टांगरी नदी का दौरा करने पहुंचे

असीम गोयल खुद उसका भाई रितेश व टीम असीम बड़े बड़े विकास की बातें कर रहे हैं असीम गोयल 10 साल में उसने क्या काम किए ज्योतिकण चैनल पर आकर साबित कर दे आज सारे अंबाला शहर की सड़कें टूटी पड़ी हुई हैं कुछ सड़कें व नाले कागजों में बने हैं और असीम गोयल के तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट चाहे उसमें नौरंग राय तालाब, महावीर पार्क, अटल तारा मंडल सिविल सचिवालय, बाल भवन सहित अनेकों काम करोड़ों रूपए खर्च होने के बाद भी अधर में लटक चुके हैं लेकिन असीम गोयल उसके बावजूद भी विकास कार्यों के दावे कर जनता को गुमराह कर रहा है जबकि जनता उसके विकास कार्यों का जवाब दे चुकी है।