जेल सुप्रीडेंट के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने एसपी को शिकायत दी

जेल सुप्रीडेंट के खिलाफ वीरेश शांडिल्य ने एसपी को शिकायत दी: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी को लिखे पत्र में कहा कि 2004 में जब आतंकवादियों ने बुडैल जेल ब्रेक किया तब भी उन्होंने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी

SHO बलदेव नगर पुलिस के उच्च अधिकारियों को डाल सकता था मुश्किलों में

कांग्रेस ने बनिया जिलाध्यक्ष बनाकर अंबाला शहर में भाजपा की मुश्किलें बढ़ाई

अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ाते हुए अंबाला के एसपी को शिकायत भेजी है। अंबाला सेंट्रल जेल से कैदी फरार होने के मामले को एंटी टेरोरिस्ट फं्रट इंडिया ने गंभीर बताया और इस मामले में अंबाला सेंट्रल जेल के सुप्रीडेंट सतविंद्र गोदारा व जेल उप अधीक्षक सुरक्षा व जेल उप अधीक्षक प्रशासन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत को लिखित शिकायत दी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जेल अधीक्षक ने जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा व डीजी जेल आलोक राय की आंखों में धूल झोंकते हुए अंबाला जेल से कैदी फरार होने के मामले को हल्के में लेते हुए जेल के वार्डन व हेड वार्डन को सस्पेंड कर दिया जबकि जेल की चार दीवारी की कानून व्यवस्था का जिम्मा जेल सुप्रीडेंट सतविंद्र गोदारा व जेल के दोनों डिप्टी जेल प्रशासन व सुरक्षा जिम्मेवार हैं और इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

वीरेश शांडिल्य ने एसपी अंबाला को भेजी शिकायत में कहा कि या तो जेल सुप्रीडेंट व उसके दोनों डिप्टी सुप्रीडेंटों के खिलाफ अलग एफआईआर दर्ज की जाए अन्यथा जेल प्रशासन के खिलाफ साजिश की धाराओं के तहत बलदेव नगर थाना में दर्ज एफआईआर में नामजद कर गिरफ्तार किया जाए और वीरेश शांडिल्य ने एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत को दी शिकायत में कहा कि जेल सुप्रीडेंट सतविंद्र गोदारा जेल की चार दीवारी के मालिक हैं

इससे पहले वह सीसीटीवी कैमरा व अन्य सबूतों को नष्ट कर दें तुरंत पुलिस उन सबूतों को कब्जे में ले बिना जेल सुप्रीडेंट व जेल के डिप्टी सुप्रीडेंट सुरक्षा व प्रशासन की मिलीभगत के बिना अंबाला जेल से कैदी फरार नहीं हो सकता। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्होंने 2004 में जब आतंकवादियों ने बुडैल जेल ब्रेक किया तो उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी जिसके तहत जेल अधिकारी अंदर अपना मोबाइल तक इस्तेमाल नहीं कर सकते।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला जेल से बिना सुप्रीडेंट जेल की मिलीभगत से कैदी फरार नहीं हो सकता। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि पुलिस ने अंबाला जेल सुप्रीडेंट व उसके अन्य दोनों जेल उप अधीक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज न की तो वह पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे।

वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हद की बात है कि यूपी कानपुर जेल से कैदी फरार होता है तो योगी सरकार जेल सुप्रीडेंट व उसके डिप्टी सुप्रीडेंट को तुरंत 9 अगस्त को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन अंबाला जेल से कैदी फरार हुआ न जेल सुप्रीडेंट सतविंद्र गोदारा व दोनों डिप्टी सुप्रीडेंट प्रशासन व सुरक्षा पर न एफआईआर दर्ज होती है न आज तक सस्पेंड किया गया जो गंभीर विषय है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि कार्रवाई न हुई तो वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे और किसी कीमत पर भी प्रदेश की जेलों में जंगल राज नहीं बनने देंगे।