सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में वीरेश शांडिल्य ने की शिरकत

सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में वीरेश शांडिल्य ने की शिरकत: वीरेश शांडिल्य ने सेंट जोसेफ स्कूल के तमाम बच्चों, शिक्षकों, स्कूल के स्टाफ को दीपावली की बधाई दी और स्कूल को बुलंदियों पर रहने की दुआ दी

ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में दिवाली का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया

सीबीआई का बड़ा एक्शन: DIG रोपड़ रेंज हरचरण भुल्लर गिरफ्तार

अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर इंद्र नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आज बच्चों ने व शिक्षकों ने दीपावली मिलन कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम की आयोजक स्कूल की प्रिंसीपल सोनिका माहना थी व कार्यक्रम में मुख्यातिथि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य थे जबकि दीपावली मिलन समारोह की अध्यक्षता सेंट जोसेफ स्कूल की डायरेक्टर किरण बनर्जी ने की।

सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में वीरेश शांडिल्य ने की शिरकत
सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में वीरेश शांडिल्य ने की शिरकत

इस मौके पर अंबाला शहर के कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे। सेंट जोसेफ स्कूल में दीपावली मिलन समारोह में संस्थान की तरफ से केक काटने की रस्म अदा की और केके वीरेश शांडिल्य ने प्रिंसीपल व डायरेक्टर की मौजूदगी में काटने का काम किया।

इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर किरण बनर्जी व प्रिंसीपल सोनिका माहना ने सभी आए हुए पत्रकारों व मेहमानों को श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सेंट जोसेफ स्कूल अंबाला का नाम पूरे देश में रोशन कर रहा है और शिक्षण संस्थान की डायरेक्टर किरण बनर्जी एक ऐसी रोशनी हैं जिसके अंदर अनुशासन, संस्कारों का खजाना है जिसको सैंकड़ों बच्चे ले रहे हैं।