अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर के कई जनहित के मुद्दों को लेकर राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
राव नरेंद्र ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए खोला तीसरा नेत्र
पुलिस पटाखे बेचने वालों को परेशान न करे: अंबाला के SP व IG करें सुनिश्चित
इस मौके पर उनके साथ सुरेंद्र पाल केके, महेंद्र पाल, राहुल कुमार, मोहन लाल, संजीव कुमार सहित स्थानीय लोग मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने सांसद कार्तिकेय शर्मा को कहा कि शाम को अंधेरा होने के बाद स्ट्रीट लाइटें नहीं है जिस कारण अंबाला शहर में ब्लैक आऊट रहता है
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के बेटे सांसद कार्तिकेय शर्मा को अंबाला शहर के अनेकों सड़कों की हालत को लेकर चर्चा की और वहीं अंबाला सेंट्रल जेल की अवैध रोड को खोलने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा।
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा रखी शिकायतों को प्राथमिकता पर हल करवाया जाएगा और सेक्टर 1 को जाने वाले रोड को जेल के अधिकारियों ने किस आधार पर बंद किया इसको लेकर भी वह जेल डीजीपी से बात करेंगे।
इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने सांसद कार्तिकेय शर्मा को दोशाला देकर सम्मानित किया और कहा कि सांसद कार्तिकेय व उनका परिवार अंबाला की जनता के लिए संकट मोचक हैं।