हाइवे पर कैमरे लगाने को लेकर वीरेश शांडिल्य ने दिया एसपी को ज्ञापन

हाइवे पर कैमरे लगाने को लेकर वीरेश शांडिल्य ने दिया एसपी को ज्ञापन: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत पूरे हरियाणा की प्रपोजल डीजीपी को बनाकर भेजें ताकि निर्दोष लोग गाड़ियों की चपेट में आकर मौत के मुंह में न जाएं

‘‘एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के एसपी ईमानदार हैं और पीड़ित को न्याय देने में विश्वास करते हैं इसलिए वह अंबाला जिला में अनूठी मिशाल कायम करें व नेशनल व स्टेट हाईवे पर सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जिला पुलिस प्रशासन को 1 लाख रूपए का सहयोग करेगी’’

अबोहर में प्रसिद्ध शोरूम के मालिक संजय वर्मा की हत्या

सुनील जाखड़ का ब्यान अकाली दल बादल को हवा

अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने नेशनल व स्टेट हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत को ज्ञापन सौंपा। वीरेश शांडिल्य की बात का ज्ञापन पढ़ अजीत सिंह शेखावत ने समर्थन किया और कहा कि यह अच्छी पहल व अच्छी सोच है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने एसपी को दिए ज्ञापन में कहा कि नेशनल व स्टेट हाईवे पर ट्राले, ट्रक व बड़ी गाड़ियां, दोपहिया वाहनों व छोटी गाड़ियों में सवार लोगों को मौत के घाट उतार फरार हो जाती हैं और आस पास के लोग सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नहीं उपलब्ध करवाते जिस कारण मरने वाले को कोई मुआवजा नहीं मिल पाता और न ही स्थानीय पुलिस दुर्घटना करने वाली गाड़ी को गिरफ्तार करने का प्रयास करती है।

वीरेश शांडिल्य एसपी अंबाला को दिए ज्ञापन में कहा कि यदि नेशनल व स्टेट हाईवे पर एसपी अंबाला अपने जिला के हाथों में सीसीटीवी कैमरे लगाते हैं और उसका नियंत्रण एसपी आॅफिस में हो और पुलिस निर्धारित फीस तय कर दुर्घटना की फुटेज पीड़ित परिवार को दे सके ताकि आसानी से किसी निर्दोष को मौत के घाट उतारने वाला चालक व गाड़ी काबू आ सके।

वीरेश शांडिल्य ने बताया कि अंबाला छावनी में मोहड़ा के समीप एक बड़ा ट्राला, एक बुजुर्ग माता व 20 साल की लड़की को दुर्घटना में मौत के घाट उतार फरार हो गया लेकिन आज तक पड़ाव पुलिस दो निर्दोष लोगों को मारने वाली गाड़ी व चालक को पकड़ नहीं पाई।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला के एसपी ईमानदार हैं और पीड़ित को न्याय देने में विश्वास करते हैं इसलिए वह अंबाला जिला में अनूठी मिशाल कायम करें व नेशनल व स्टेट हाईवे पर सरकारी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं इसके लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया जिला पुलिस प्रशासन को एक लाख रूपए का सहयोग करेगी और इसके लिए एसपी अंबाला के तमाम उद्योगपतियों, सभी एनजीओ, धार्मिक संगठनों, डॉक्टरों की बैठक बुलाएं सभी नेशनल व स्टेट हाईवे पर सरकारी कैमरे लगवाने में आर्थिक मदद करने में तैयार रहेंगे।

वीरेश शांडिल्य ने ज्ञापन में कहा कि एसपी अजीत सिंह शेखावत पूरे हरियाणा राज्य में ऐसे ही सीसीटीवी कैमरे हर जिला में लगवाने को लेकर डीजीपी को प्रपोजल भेजें क्योंकि डीजीपी शत्रुजीत कपूर भी जनहित में काम करने वाले हरियाणा के पुलिस प्रमुख हैं।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब कोई बड़ी गाड़ी किसी निर्दोष को रौंद मौत के घाट उतार भाग जाती है और पकड़ी नहीं जाती तो उसको कोई मुआवजा नहीं मिलता और परिवार में एक व्यक्ति के मरने से पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ जाता है और इंश्योरेंस कंपनिया जब तक कुछ नहीं देती जब तक गाड़ी पुलिस के कब्जे में न हो जब तक कोई मुआवजा नहीं मिलता इसलिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने नेशनल व स्टेट हाईवे पर पुलिस सरकारी सीसीटीवी कैमरे जनता के सहयोग से लगाए ताकि कोई भी बड़ी गाड़ियां दुर्घटनाएं कर भाग न पाए और अगर भागे तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एसपी कार्यालय से प्रार्थना पत्र देकर कोई भी दे सकता है इसके लिए पुलिस विभाग सरकारी फीस तय कर दे।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह इस मुहिम को सबसे पहले हरियाणा व पंजाब में चलाएंगे और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपालों को मिलेंगे यह लोगों की जान माल की बहुत बड़ी पहल होगी और कोई भी गाड़ी व उसका चालक दुर्घटना कर भागने की हिम्मत नहीं करेगा क्योंकि उसे भी पता चल जाएगा कि नेशनल व स्टेट हाईवे पर जनता व पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं।