वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया

वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया: वीरेश शांडिल्य ने कहा अमरनाथ यात्रा को आतंकी भी रोकने में असफल रहे क्योंकि भारत के 100 करोड़ सनातनियों की आस्था का प्रतीक है यात्रा, वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दु तख्त की तरफ से 5100 रूपए की राशि भी भेंट की

धर्म सिंह छोकर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका तुरंत सरेंडर करने के आदेश

अनिल विज सैलजा मेयर सैलजा सचदेवा के निवास पर बधाई देने पहुंचे

अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने आज अंबाला शहर में 21वीं पवित्र अमरनाथ यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने विधिवत रूप से

वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया
वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया
वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया
वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अमरनाथ यात्रा को झंडी देकर रवाना किया

21वीं यात्रा के आयोजक विक्की मेहता, सुशील विज, तरसेम सैनी, दिलशेर सिंह, मोनू रोहित सैनी ने वीरेश शांडिल्य का पुष्पमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अमरनाथ यात्रा के लिए विश्व हिन्दु तख्त के कोष से 5100 की राशि आयोजक विक्की मेहता को सौंपी।

विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमरनाथ यात्रा को रूकवाने के लिए और श्रद्धालुओं को डराने के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों ने साजिशें रची, अमरनाथ यात्रा पर हमले तक करवाए लेकिन भोले की फौज किसी आतंकी हमले व धमकियों से नहीं डरी क्योंकि भोले बाबा के भारत में 100 करोड़ से अधिक सनातनी भक्त हैं और भोले बाबा के लिए अपनी जान दे सकते हैं।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि पहलगांव घटना के बाद भी हजारो श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करने जा रहे हैं। हालांकि मोदी सरकार व गृह मंत्री अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा व श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के भारी भरकम इंतजाम किए हुए हैं और परिंदा भी यात्रा की तरफ पर नहीं मार सकता। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमरनाथ यात्रा से पूरे विश्व में सनातन का नहीं बल्कि हर समाज का उद्धार होता है क्योंकि भोले शंकर कण कण में विराजमान है विश्व में विराजमान हैं और सबका कल्याण करते हैं।

वीरेश शांडिल्य ने 21वीं अंबाला से जा रही अमरनाथ यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा मंगलमय हो और इस बार बाबा सबका भला करें, हर हाथ को काम हर पेट को रोटी, हर सिर को छत दें, आपसी भाईचारा बने और पाकिस्तान का विनाश हो ताकि पहलगांव जैसी घटनाएं न हो। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा सनातनियों में कितनी श्रद्धा है और भोले में अटूट विश्वास है तभी इतनी मुश्किल यात्रा, मुश्किल सफर खुशी खुशी कटता है क्योंकि भोले शंकर अपने हर श्रद्धालु के साथ चल रहे हैं।

इस मौके पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, मनीष पासी, गोल्डी पाहवा, महिंद्र धीमान भी वीरेश शांडिल्य के साथ मौजूद थे। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने अमरनाथ यात्रा को लेकर एक भोले शंकर की किताब का विमोचन किया।