डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध की कमर तोड़ी

डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अपराध की कमर तोड़ी: गुरू रविदास जी ने बहुत सुंदर पंक्तियां लिखी कि ‘‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’’ अर्थात नीति और नीयत साफ हो तो मंजिल मिलना तय, इसलिए कहा जाता है कि सच्चाई परेशान हो सकती है पराजित नहीं।

कांग्रेस को अब कोई ठोस बात कर अपने आप को साबित करना होगा

गुरूतेग बहादुरके शहीदी दिवस पर कार्तिकेय शर्मा को किया विश्व हिन्दु तख्त ने सम्मानित

कुछ दिन पहले हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर थे वह भी पंचकूला पुलिस मुख्यालय में बैठते थे उनके पास भी वह तमाम सुविधाएं व अधिकार थे जो वर्तमान डीजीपी ओपी सिंह के पास हैं।

दोनों ही डीजीपी हैं बस काम करने के तौर तरीके अलग अलग हैं। लेकिन वर्तमान डीजीपी ओपी सिंह ने यह साबित कर दिया कि वह डीजीपी जरा दूजे किस्म के हैं वह दावा करते हैं कि पुलिस तो लड़ाकी होती है

जनता के अधिकारों के लिए लड़ना होता है और ओपी सिहं का अपने ही विभाग के प्रति सख्त रवैया और यह कहना कि अगर कोई पुलिस विभाग में मानसिक तौर पर प्रताड़ित है तो वह वीएसआर लेकर जा सकता है उन्हें तो काम चाहिए, अपराध खत्म चाहिए, नशा की चेन को खत्म किया जाए, आम आदमी का सम्मान किया जाए, खाकी का रूतबा बढ़ाया जाए

और चंद दिनों में न केवल डीजीपी ओपी सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का कद हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता में ऊंचा किया क्योंकि नायब सैनी के पास ही गृह मंत्रालय है और वहीं आज ओपी सिंह हरियाणा की पौने तीन करोड़ जनता की आवाज बन चुके हैं

आज थाने चौकियों में पुलिस पूरी तरह लोडेड है और लगातार पुलिस अपराध पर चोट कर रही है। 22 दिन में डीजीपी ओपी सिंह के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया और 75 सौ से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और आज पुलिस विभाग की छवि लोगों में बढ़ी है।