हरियाणा की राजनीति में अभय सिंह चौटाला से दमदार कोई नेता नहीं

हरियाणा की राजनीति में अभय सिंह चौटाला से दमदार कोई नेता नहीं: पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के पोते एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे बेटे अभय सिंह चौटाला का दमदार रवैया हरियाणा में ही सराहा नहीं जाता बल्कि पूरे देश में अभय सिंह चौटाला का डंका बजता है।

असीम गोयल किन विकास के दावों की बात अंबाला में करता है?

क्या अंबाला का सनातन धर्म नौरंग राय तालाब के अधूरे पड़े काम पर बोलेगा?

वैसे तो जब उनके पिता ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री होते थे तो अभय सिंह चौटाला को बिल्लू कहा जाता था और जो बिल्लू ने चौटाला सरकार में कह दिया वह पत्थर पर लकीर होती थी। अभय सिंह चौटाला न तो दिल का काला है न जुबान का मीठा है। अभय सिंह चौटाला की जुबान भी असली मर्द की है जो काम जिम्मे ले लिया उससे पीछे नहीं हटते।

अभय सिंह चौटाला कट सकता है झुक नहीं सकता। शेर का बच्चा विधायक होते हुए अकेला ही पूरी सरकार पर भारी था और पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद को तो जान छुड़ानी मुश्किल हो जाती थी अभी हाल ही में अभय सिंह ने दमदार ब्यान दिया कि जिस दिन हरियाणा में यह चर्चा हो गई कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बन रही है उस दिन बदमाश व उन्हें संरक्षण देने वाले हरियाणा छोड़ देंगे।

आज अभय सिंह चौटाला जैसे जुबान वाले नेता मिलते नहीं हैं और अभय सिंह की जुबान के चर्चे व मर्दांगनी के चर्चें पूरे देश में है कि अभय सिंह चौटाला जुबान का पक्का व मर्द मानस है।