बलदेव नगर SHO के कानून हाथ में लेने की कहानी जल्द होगी लोगों के सामने: अंबाला। (ज्योतिकण): बलदेव नगर थाना के वर्तमान प्रभारी रमेश कुमार को गैर कानूनी तरीके से डीजीपी के आदेशों की अवहेलना करते हुए बलदेव नगर थाना का सब इंस्पेक्टर होते हुए एसएचओ लगाया है जबकि बलदेव नगर थाना में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी ही एसएचओ लग सकता है लेकिन रमेश कुमार राजनीतिक जुगाड़ के चलते डीजीपी हरियाणा के आदेशों को ठेंगा दिखाकर सब इंस्पेक्टर होते हुए थाना बलदेव नगर का एचएचओ लगा हुआ है
डॉ. विजय मल्होत्रा का निधन अंतिम संस्कार में शामिल हुए वीरेश शांडिल्य
ब्रह्मकुमारी बहनों ने शहर के विधायक निर्मल सिंह को राखी बांधी
इसी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बलदेव नगर चौंकी इंचार्ज होते हुए कानून की धज्जियां उड़ाई थी और गैर कानूनी गिरफ्तारी डालकर एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा की छवि खराब की थी जो मामला हाईकोर्ट तक गया था हाईकोर्ट ने रमेश कुमार के खिलाफ क्या संज्ञान लिया जल्द ही अंबाला के तमाम पुलिस अधिकारियों व जनता को बताया जाएगा
जो पुलिस अधिकारी खाकी पहनकर कानून व संविधान का उल्लंघन करता है क्या उसे पब्लिक डिलिंग में रहने का अधिकार है इस बात पर ज्योतिकण एक डिबेट भी करवाएगा क्योंकि अगर बाढ़ ही खेत को खाएगी रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो कैसे समाज का भला होगा और सबसे बड़ी बात यह है कि रमेश कुमार सब इंस्पेक्टर होते हुए राजनीतिक जुगाड़ के तहत बलदेव नगर थाना में सब इंस्पेक्टर होते हुए एसएचओ लग गया जो सीधे तौर पर रमेश कुमार की हरियाणा के डीजीपी को चुनौती है। और सबसे बड़ी बात यह है कि काबिल इंस्पेक्टर लाइन में धक्के खा रहे हैं।