CM के बराबर में नहीं लगानी चाहिए थी आयोजकों को असीम गोयल की फोटो

CM के बराबर में नहीं लगानी चाहिए थी आयोजकों को असीम गोयल की फोटो: मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा है और यहां तक मुख्यमंत्री मंच पर कौन कहां बैठेगा यह भी प्रोटोकॉल का हिस्सा है’’

जैसे असीम गोयल 2014 से 2024 तक भाजपा सरकार के समांतार मेरा आसमान एनजीओ चलाते रहे जिस एनजीओ की पदाधिकारी असीम गोयल की धर्मपत्नी व उनका सगा भाई रितेश गोयल है। उस एनजीओ मेरा आसमान असीम गोयल ने हारने के बाद पिटारे में डाल कर अज्ञात जगह रख दिया लगता है

SHO बलदेव नगर किसी महिला को गैर कानूनी ढंग से दिल्ली से उठाकर लाए

पार्किंग में महीनों से वाहन लग रहे उसका उद्घाटन CM से क्यों करवा रहे हैं?

अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 28 जुलाई दिन सोमवार को उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार 2025 देने अंबाला शहर में आएंगे और पुलिस डीएवी आॅडिटोरियम में उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार बांटेंगे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कांफ्रेंस और अंबाला प्रोग्रेसिव सहोदया स्कूल एसोसिएशन व पूजा फाऊंडेशन की तरफ से आयोजन रखा गया है।

आयोजकों ने उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार 2025 के लिए निमंत्रण पत्र तैयार किया और शहर में सैंकड़ों होर्डिंग लगाए गए और उन होर्डिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गई और आयोजकों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के बराबर पूर्व मंत्री असीम गोयल व एक अन्य कारोबारी की फोटो लगा दी जो होर्डिंग मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं

मुख्यमंत्री पद की एक गरिमा है और यहां तक मुख्यमंत्री मंच पर कौन कहां बैठेगा यह भी प्रोटोकॉल का हिस्सा है। कौन मंच का संचालन करेगा लेकिन असीम गोयल ने उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार 2025 में भी कारोबारियों से मिलकर अपने प्रचार को तब्बजो दी और अंबाला शहर में सैंकड़ों होर्डिगों पर मुख्यमंत्री के बराबर अपनी फोटो छपवा कर अब असीम गोयल क्या संदेश देना चाह रहे हैं।

यही नहीं अंबाला शहर में जो होर्डिंग असीम गोयल ने लगवाए हैं उस होर्डिंग पर न तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का फोटो है न ही भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली या भाजपा के जिला अध्यक्ष मंदीप राणा का फोटो है जैसे असीम गोयल 2014 से 2024 तक भाजपा सरकार के समांतार मेरा आसमान एनजीओ चलाते रहे जिस एनजीओ की पदाधिकारी असीम गोयल की धर्मपत्नी व उनका सगा भाई रितेश गोयल है।

उस एनजीओ मेरा आसमान असीम गोयल ने हारने के बाद पिटारे में डाल कर अज्ञात जगह रख दिया लगता है लेकिन आज अंबाला शहर में उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार को लेकर जो असीम गोयल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी के बराबर अपनी व एक कपड़ा कारोबारी की फोटो लगाई इससे असीम गोयल ने क्या संदेश देना चाहा इस पर भी हरियाणा के मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रोटोकॉल स्टाफ को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।

अंबाला शहर में असीम गोयल पहले ही करण पैलेस में मेयर चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी से यह कहलवा चुके हैं कि भले ही असीम गोयल हार गया लेकिन उसकी पहले से ज्यादा चलेगी और अब शहर में उत्कृष्ठ शिक्षा पुरस्कार 2025 के नाम पर असीम गोयल ने अंबाला शहर में सैंकड़ों बोर्ड लगाकर अपना प्रचार व प्रभाव पाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के बराबर फोटो लगा दी इस पर आयोजकों व कपड़ा कारोबारी को भी चिंतन करना चाहिए असीम गोयल और कपड़ा कारोबारी होर्डिंग पर फोटो लगाए लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी के बराबर फोटो लगाकर प्रोटोकॉल की धज्जियां न उड़ाए।