मंत्री अनिल विज को लेकर मीडिया द्वारा दर्शाई खबर समझ से बाहर

मंत्री अनिल विज को लेकर मीडिया द्वारा दर्शाई खबर समझ से बाहर: अनिल विज के पास गाड़ियों की क्या कमी थी उनका तो प्रोटोकाल है उनके विभाग के तमाम अफसर डीसी, एसपी कुरूक्षेत्र बैठे थे जो गाड़ी चाहते अंबाला छोड़ कर आती’’

‘‘मीडिया की इस खबर से अनिल विज की छवि खराब नहीं हुई बल्कि उनके साधारण राजनेता होने का चर्चा पूरे देश में गया

हिरासत में मौत को सुप्रीम कोर्ट ने धब्बा बताकर मील पत्थर फैसला दिया

मेयर सैलजा सचदेवा ने उठाई अवैध कॉलोनियों को वैध करने की मांग

अंबाला। (ज्योतिकण): मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसका दायित्व है कि सरकार, प्रशासन व जनता में एक सेतू का काम करे और सच्चाई को जन जन तक पहुंचाए न कि मीडिया आज के युग में टीआरपी लेने के लिए किसी के सम्मान का चीर हरण कर दे।

गत दिनों एक घटना हुई जिसमें देश के रक्षामंत्री कुरूक्षेत्र में गीता जयंती महोत्सव में शामिल होने आए थे और अंबाला छावनी के एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे जहां उनका अंबाला छावनी के सातवीं बार विधायक एवं लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उनका जोरदार स्वागत किया और बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज उन्हीं के साथ हेलिकॉप्टर में कुरूक्षेत्र के लिए रवाना हो गए थे

और कार्यक्रम खत्म होने के बाद देश के रक्षामंत्री किसी कारण वश अनिल विज को साथ लिए बिना या गलती से निकल गए होंगे और मीडिया ने इस खबर को तिल का तहाड़ बना दिया और ऐसे तरीके से खबरें दर्शाई कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अनिल विज को छोड़कर चले गए जो सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रोनिक्स मीडिया को शोभा नहीं देता।

देश की प्रैस को उन खबरों से बचना चाहिए जो खबरें किसी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती हों। अनिल विज देश के रक्षामंत्री के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र से हेलिकॉप्टर में उनके साथ गए और कुरूक्षेत्र में कॉमनीकेशन गैप के कारण अनिल विज अपने गृह राज्य कुरूक्षेत्र में ही रहे और रक्षामंत्री निकल गए। अनिल विज के पास गाड़ियों की क्या कमी थी उनका तो प्रोटोकाल है उनके विभाग के तमाम अफसर डीसी, एसपी कुरूक्षेत्र बैठे थे जो गाड़ी चाहते अंबाला छोड़ कर आती।

ऐसे में मीडिया ने किसके इशारे पर अनिल विज जैसे वरिष्ठ मंत्री को नीचा दिखाने का प्रयास किया समझ से बाहर है लेकिन मीडिया की इस खबर से अनिल विज की छवि खराब नहीं हुई बल्कि उनके साधारण राजनेता होने का चर्चा पूरे देश में गया। मीडिया को लिखने से पहले सोचना चाहिए मीडिया भी जवाबदेह है अगर वह किसी की छवि को तार तार करने के लिए खबर लिख रहा है।