स्वास्थ्य महकमें को डेंगू रोकथाम के लिए अभी से शिकंजा कसना चाहिए: हरियाणा ही नहीं वैसे तो पूरे देश की सरकारों को डेंगू को खत्म करने को लेकर पूरे साल मुहिम छेड़ी रखनी चाहिए लेकिन अब सितंबर शुरू हो गया और अब सर्दी के दिनों में डेंगू मच्छर का प्रकोप होगा
सब इंस्पेक्टर ने SHO बलदेवनगर रहते हुए DGP के आदेशों का उल्लंघन किया
मंत्री अनिल विज भाजपा को कमजोर करने वालों पर भड़के
इसलिए स्वास्थ्य महकमें को डेंगू की रोकथाम को लेकर समय से पूर्व शिकंजा कस देना चाहिए ताकि लोग बुजुर्ग, बच्चे डेंगू का शिकार न हो सकें, डेंगू से जान न जा सके इसके लिए हरियाणा सरकार को डेंगू का ईलाज सरकारी खर्च पर करने का फैसला लेना चाहिए और तमाम प्राइवेट अस्पतालों को भी आदेश देने चाहिए कि डेंगू मरीजों के ईलाज का खर्चा सरकार देगी
और इसके लिए स्पेशल वार्ड बनाए जाए इसके लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने 2006 में आदेश भी पारित किया था इसलिए डेंगू बचाव के लिए समय से पूर्व बचाव टीमें स्वास्थ्य विभाग तैयार करे।
घर घर जाकर डेंगू की लारों को चेक करे ताकि कोई भी व्यक्ति डेंगू का शिकार न हो सके और जनता को भी जागृत होना होगा, अपने घरों में, कूलरों में, छतों पर देखों की कहीं पुराना पानी तो नहीं पड़ा, डेंगू का लारवा तो नहीं पड़ा और अपने अपने क्षेत्र में खुद बचाव करें क्योंकि कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी।