शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे

शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे:

शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे
शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे
शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे
शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य गुरूआें की धरती सरहिंद साहिब के गांव बदीनपुर में शहीद हरमिंदर के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे

वीरेश शांडिल्य व पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल ने परिजनों के साथ मिलकर शहीद के नाम लगाई त्रिवेणी, फ्रंट के पंजाब के प्रधान गुरशरण बिट्टू भी रहे मौजूद

अनुभव अग्रवाल ने मिशन अस्पताल में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

हरियाणा में कांग्रेस मजबूत होती नजर नहीं आ रही

सरहिंद। (ज्योतिकण): देश की रक्षा करना सीखो जीना है तो मरना सीखो, जिंदा रहने के मौसम बहुत हैं मगर जान देने की रूत रोज आती नहीं। उपरोक्त शब्द एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने सरहिंद के गांव बदीनपुर के हरमिंदर सिंह के निवास पर पहुंचकर पत्रकारों से बात करते हुए कहे।

इस मौके पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल, सरदार जगरूप सिंह, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब के प्रधान गुरशरण सिंह बिट्टू, राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, चंडीगढ़ के प्रभारी गोल्डी पाहवा व भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे।

वीरेश शांडिल्य ने गांव बदीनपुर पहुंचकर शहीद हरमिंदर सिंह के पिता जसवंत सिंह व माता गुरमीत कौर, भाई गुरनाम सिंह, ताया दर्शन सिंह, चाचा हरबंस सिंह को सांत्वना दी और कहा कि जिस तिरंगे को पाने के लिए भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, खुदीराम बोस, करतार सराबा, उधमसिंह, मदन लाल ढींगरा, असफाक उल्ला खान ने फांसी के फंदों को चूमा आज उसी तिरंगे में शहीद हरमिंदर सिंह का पार्थिव शरीर आया जो सरहिंद के लिए नहीं पूरे पंजाब व देश के लिए गर्व की बात है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 30 साल से पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ, खालिस्तानी मुहिम के खिलाफ व बब्बर खालसा आतंकी संगठनों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनकी शहादत देश की एकता और अखंडता की मजबूती के लिए हो। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हरमिंदर सिंह बहुत गरीब परिवार से हैं लेकिन वह अब पूरे देश का बेटा है।

शांडिल्य ने पंजाब की भगवंत मान सरकार से मांग की है कि हरमिंदर सिंह के परिजनों को दो करोड़ की राशि, भाई गुरनाम सिंह को सरकारी नौकरी व शहीद के पिता जसवंत सिंह व माता गुरमीत कौर को कारगिल युद्ध की तरह गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिया जाए। वीरेश शांडिल्य ने शहीद हरमिंदर सिंह को पुष्प अर्पित कर सलाम किया और कहा कि वह परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

वहीं वीरेश शांडिल्य ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि वह अपने स्पेशल राहत कोष से शहीद हरमिंदर के माता पिता को तीन कमरों का मकान बनाकर दें और जब तक मकान नहीं बनता तो जिला प्रशासन शहीद हरमिंदर के परिजनों को स्थाई मकान अपने खर्चे पर उपलब्ध करवाए क्योंकि शहीद राष्ट्रीय धरोहर हो जाते हैं जिस तरह हरमिंदर ने जम्मू कश्मीर के कुलगांव के अखल जंगल में आतंकवादियों को मौत के घाट उतार वीरगति प्राप्त की इससे पूरे पंजाब का नाम पूरे विश्व में रोशन किया।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 24 अगस्त को फिर शहीद हरमिंदर के पिता जसवंत सिंह व बीमार बहन संदीप कौर व माता गुरमीत कौर से फिर मिलेंगे और शहीद के माता पिता को गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिलवाने के लिए पंजाब के राज्यपाल व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को मिलेंगे और उन्होंने शहीद हरमिंदर के माता पिता को आश्वासन दिया कि वह परिवार की एक आवाज पर उनके साथ हैं।