शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार

शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य पूर्व मंत्री डॉ. हरबंस लाल व पंजाब प्रदेशाध्यक्ष गुरशरण सिंह बिट्टू के साथ जम्मू कश्मीर के शहीद प्रीतपाल सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पाकिस्तानी रूपी सांप को जितना मर्जी दूध पिला लो वह डंसने से बाज नहीं आता यह वही पाकिस्तान है जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत पाक संबंध मजबूत करने केलिए बस लेकर गए और पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखाई और साबित किया कि वह पीठ में छूरा घोंपने से नहीं हट सकता और कारगिल का युद्ध दिया

शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे

शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे

अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य आज खन्ना के गांव मानूपुर के शहीद सैनिक प्रीतपाल सिंह के निवास पर पहुंचे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सलाम किया। इस मौके पर पंजाब के तीन बार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पंजाब के प्रधान गुरशरण सिंह बिट्टू, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र पाल केके, एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के चंडीगढ़ के प्रभारी गोल्डी पाहवा सहित फ्रंट के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम के अखल जंगल में पाकिस्तानी आतंकवादियों को मौत के घाट उतार 28 वर्षीय प्रीतपाल सिंह के पिता हरबंस सिंह, माता कुलदीप कौर, पत्नी मनप्रीत कौर व शहीद के भाई हरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह को सांत्वना दी और शहीद की पत्नी को सिर पर हाथ रखकर हौंसला दिया। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी।

वीरेश शांडिल्य ने माता कुलदीप कौर को कहा कि जिस तिरंगे के लिए भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, उधम सिंह, करतार सराबा, खुदीराम बोस जैसे शूरवीरों ने फांसी के फंदे को चूमा उसी तिरंगे में लिपटकर माता कुलदीप कौर के बेटे प्रीतपाल का पार्थिव शरीर खन्ना के मानूपुर में आया और ऐसी माता पिता को नमन जिनकी औलाद देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जहां केंद्र में मोदी सरकार से मांग की है कि

शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार
शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार
शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार
शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार
शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार
शहीद के माता पिता को एक करोड़ की राशि व गैस एजेंसी दे सरकार

और वहां शहीद होने वालों को गैस एजेंसी पेट्रोल पंप, आश्रित को नौकरी, बच्चों की शिक्षा मुफ्त व माता पिता को अलग से आर्थिक मदद व शहीद की पेंशन में उनको हक दिया जाए।

वीरेश शांडिल्य ने मांग की है कि 28 वर्षीय शहीद प्रीतपाल के पिता हरबंस सिंह व माता कुलदीप कौर को गैस एजेंसी या पेट्रोल पंप दिया जाए और शहीद के एक भाई को सरकारी नौकरी शिक्षा के मुताबिक दी जाए और भगवंत मान सरकार दो करोड़ की राशि शहीद के माता पिता व उसकी पत्नी को तीन हिस्सों में बांट दें ताकि शहीद के परिजनों का बुढ़ापा परेशानी में न कटे।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनका संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया पिछले तीस साल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहा है और आज से 23 साल पहले पाकिस्तान को ललकारते हुए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने उनके नेतृत्व में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथ यात्रा निकाली थी और उन्हें मौत के घाट उतारने के लिए पाकिस्तानी आतंकी संगठन खालिस्तानी व बब्बर खालसा के आतंकवादी प्रयास कर रहे हैं और वह चाहते हैं कि उनकी जान देश के काम आए।

वीरेश शांडिल्य ने शहीद प्रीतपाल के निवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब समय आ गया है पाकिस्तान से आर पार लड़ने का, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वैसे तो पहलगांव की घटना के बाद मोदी सरकार को पाकिस्तान पर हमला बोल देना चाहिए था उन्होनें कहा कि पाकिस्तानी रूपी सांप को जितना मर्जी दूध पिला लो वह डंसने से बाज नहीं आता यह वही पाकिस्तान है जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत पाक संबंध मजबूत करने केलिए बस लेकर गए और पाकिस्तान ने अपनी औकात दिखाई और साबित किया कि वह पीठ में छूरा घोंपने से नहीं हट सकता और कारगिल का युद्ध दिया और लगातार पाकिस्तान हमारे जवानों को शहीद कर रहा है।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पाकिस्तान का नक्शा विश्व के मानचित्र से मिटाकर अपने शहीदों का बदला लें और यही नहीं 26/11 जैसे मुंबई हमले के मास्टर माइंड आतंकवादी हाफिज सयैद को मौत के घाट उतार उसके शव को 26/11 स्मारक के बाहर जलाया जाए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि हिन्दुस्तान को उम्मीद थी कि पहलगांव आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मोदी बर्बाद कर देंगे लेकिन यह कदम क्यों रूका? समझ से बाहर है। वीरेश शांडिल्य ने दावा किया कि पाकिस्तान सिर्फबंब और गोली की भाषा जानता है इसलिए पाकिस्तान पर हमला बोला जाए।