मॉडल टाऊन चौकी की हालत दयनीय

मॉडल टाऊन चौकी की हालत दयनीय: अंबाला के आईजी रेंज जिन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को बहुत विश्वास है यही कारण है कि वह सीएमओ में भी तैनात हैं और उनके साथ अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत ईमानदार व नेक आईपीएस हैं।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बढ़ाया मेयर सैलजा सचदेवा का कद

नेशनल हाईवे के अधिकारी नितिन गडकरी की आंखों में झोंक रहे हैं धूल

आम लोगों को न्याय देने के साथ साथ पुलिस की तकलीफ को भी दूर करने में विश्वास करते हैं। यदि अधीनस्थ पुलिस कर्मी व पुलिस अधिकारी अगर संतुष्ट होंगे उनके पास सुविधाएं होंगी तो ही वह ईमानदारी से अपना काम कर पाएंगे। अंबाला के आईजी पंकज नैन व अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत को एक बात तीन दशकों से बनी मॉडल टाऊन चौकी की जर्जर हालत को जाकर देखना चाहिए जहां न तो चौकी प्रभारी को कोई राहत है न ही चौकी प्रभारी के साथ लगाए गए पुलिस कर्मियों को चौकी में कोई सुविधा है

शायद मॉडल टाऊन चौकी 30 वर्षों से भी पुरानी है और बरसात के दिनों में तो झील का रूप ले लेती है और जर्जर हालत में है। चौकी प्रभारी सीधे तौर पर न आईजी को कह सकते हैं न एसपी को कह सकते हैं ऐसे में अम्बाला की मीडिया को जनहित में इस मुद्दे को उठाना चाहिए

और अंबाला के आईजी पंकज नैन व अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत को तुरंत या तो मॉडल टाऊन चौकी को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर देना चाहिए या फिर मॉडल टाऊन चौकी का जीर्णोद्वार करवा देना चाहिए क्योंकि वहां लोगों ने ही अपनी समस्याएं लेकर आना है

और अब तो हरियाणा के गृह मंत्री स्वयं मुख्यमंत्री हैं और उनके होते हुए मॉडल टाऊन चौकी ही क्या हरियाणा का कोई भी चौकी या थाना जजर्र नहीं होना चाहिए और चौकी प्रभारी व उसके अधीनस्थ कर्मियों के लिए चौकी ही उनका घर होत है और यदि किसी का घर जजर्र हो तो उसकी जिंदगी नर्क जैसी बन जाती है उम्मीद है इस संपादकीय को पढ़ आईजी पंकज नैन व एसपी अजीत सिंह शेखावत गंभीर संज्ञान लेंगे।