‘यदि यह रेड खुद असीम गोयल ने करवाई है तो फिर असीम गोयल जो छोटी छोटी बात को लेकर मीडिया में आता है एमएलए मंत्री न होने पर भी उद्घाटन बोर्डों पर नाम लिखवाकर उद्घाटन करता है उसने रेड डलने की सूचना पत्रकारों को क्यों नहीं दी?’’
अंबाला। (ज्योतिकण): हरियाणा के पूर्व राजस्व मंत्री एवं अंबाला शहर से कांग्रेस विधायक निर्मल सिंह ने अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल के बंद प्रोजेक्ट जिनमें महावीर पार्कव नौरंग राय तालाब की विजीलेंस जांच की मांग की थी क्योंकि इन दोनों प्रोजेक्टों में करोड़ों रूपए लग चुके हैं लेकिन आज भी महावीर पार्कव नौरंग राय तालाब अधूरा का अधूरा पड़ा है और करोड़ों लगने के बाद भी खंडहर जैसी हालत है जंगल बना हुआ है जबकि पैसा जहां लगता वहां बोलता है। अंबाला शहर की जनता ने तो असीम गोयल को तीसरी बार जीतने नहीं दिया हालांकि असीम गोयल ने जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाई और यहां तक कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह को गुंडा बताया था लेकिन अंबाला शहर की जनता ने असीम गोयल का दस साल का राज देख लिया था जिसमें असीम गोयल व उसका भाई रितेश गोयल व उसका पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की व टीम असीम का विकास हुआ यही कारण है कि कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल सिंह चुनाव जीत गए और निर्मल सिंह ने विधानसभा चुनावों में वायदा किया था कि अगर वह एमएलए बने तो असीम गोयल के कार्याें में हुए भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगे और निर्मल सिंह ने एमएलए बनने के बाद विजीलैंस चीफ को पत्र लिखा और महावीर पार्कव नौरंग राय तालाब में करोड़ों रूपए की भ्रष्टाचार की जांच की मांग की और निर्मल सिंह का लिखा पत्र रंग लाया और बीते कल वीरवार को विजीलैंस टीम महावीर पार्कव नौरंग राय तालाब पहुंची और असीम गोयल व टीम असीम में खलबली मच गई और अधिकारियों में खास कर निगम के ठेकेदारोें में चर्चा शुरू हो गई कि जब असीम गोयल मुख्यमंत्री के नजदीक है तो विजीलैंस टीम निर्मल सिंह के पत्र पर जांच शुरू क्यों की
निर्मल सिंह ने पत्र लिखने के साथ साथ यह भी कहा था कि वह इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। विजीलैंस की टीम जैसे ही महावीर पार्क पहुंची शहर के सैंकड़ों लोग व निर्मल सिंह समर्थक वहां पहुंच गए और दर्जन से अधिक अधिकारी विजीलैंस के अंबाला पहुंचे और देर शाम तक अपनी किरकिरी को खत्म करने के लिए टीम असीम ने नया सोसा छोड़ दिया कि यह विजीलैंस टीम पूर्व मंत्री असीम गोयल ने खुद भेजी है और जांच के बाद उनको क्लीन चिट मिलेगी। ज्योतिकण को यह बातें कई जगह से प्राप्त हुई।
हालांकि यह सोसा छुुड़वाने का फायदा टीम असीम या असीम को क्या होगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन यदि यह रेड खुद असीम गोयल ने करवाई है तो फिर असीम गोयल जो छोटी छोटी बात को लेकर मीडिया में आता है एमएलए मंत्री न होने पर भी उद्घाटन बोर्डों पर नाम लिखवाकर उद्घाटन करता है उस असीम गोयल ने विजीलैंस टीम के आने से पहले या टीम असीम ने विजीलैंस टीम महावीर पार्क पहुंचने से पहले यह बात मीडिया को क्यों नहीं बताई ऐसा लगता है कि अपनी झेप मिटाने के लिए टीम असीम ने इस सोसे का इस्तेमाल किया।
हालांकि समझदार आदमियों ने इस सोसे का जवाब कल खुद ही दे दिया कि कौन चाहता है कि उसके घर में पुलिस की, विजीलैंस की, इंकम टैक्स की, बिजली बोर्ड की, जीएसटी की रेड पड़े लेकिन शहर में विजीलैंस टीम के आने के बाद देर शाम तक यह सोसा खूब चला, खूब चर्चा में रहा। असीम गोयल को सोसा करने की क्या जरूरत है, असीम गोयल ब्यान जारी कर दे कि महावीर पार्कव नौरंग राय तालाब की जांच की टीम उन्होंने खुद भिजवाई है अपने आप निर्मल सिंह जवाब दे देगा और विजीलैंस टीम ने मीडिया व जनता के सामने स्वीकार किया कि भ्रष्टाचार व अनियमितताओं दोनों बातों से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल अंबाला शहर के विधायक निर्मल सिंह मैन आफ मैच बन गए हैं और उन्होंने एमएलए बनते ही भ्रष्टाचार व लोहार के हथौड़े की तरह की।