सुनील जाखड़ का ब्यान अकाली दल बादल को हवा :देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के स्पीकर रहे बलराम जाखड़ के बेटे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मीडिया में पूर्व मंत्री व अकाली दल बादल के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर बादल के साले बिक्रमजीत मजीठिया जो पंजाब पुलिस की हिरासत में गंभीर आरोपों में है उनके लिए सुखबीर बादल ने हां का नारा लगा दिया।
भाजपा मंडल अध्यक्षों की बैठक में भाजपा मेयर को इग्नोर किसके इशारे पर?
सुनील जाखड़ का इस वक्त शिरोमणि अकाली दल बादल के हक में बोलना और मजीठिया को सच्चा सिख बताना और भगवंत मान की पगड़ी पर सवाल उठाकर पंजाब की सियासत को हिला दिया है। हालांकि सुनील जाखड़ कम बोलते है नपा तुला बोलते हैं संसदीय बोलते है किसी पर कीचड़ उछालने की सोच नहीं रखते इसलिए उनकी राजनीति में बात का वजन भी पड़ता है
और आज सुखबीर बादल के साले बिक्रमजीत मजीठिया पुलिस हिरासत में है और आज भाजपा अध्यक्ष खुलकर उनके साथ खड़ गया इसका मतलब स्पष्ट है कि पूरी भाजपा आज अकाली दल बादल के साथ खड़ी नजर आ रही है हालांकि भगवंत मान सरकार को सुनील जाखड़ या बीजेपी से यह उम्मीद नहीं होगी कि वह ऐसा करेंगे लेकिन भाजपा के पास शाह जैसे चाणक्य है और कहां क्या दाव चलना है अमित शाह भलीभांति जानते हैं।
हालांकि कांगे्रस पहले ही बिक्रमजीत मजीठिया के लिए हां का नारा लगा चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है उसके पंजाब के अध्यक्ष ने बिक्रमजीत मजीठिया के हक में बोल कर जहां पंजाब पुलिस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी वहीं आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बात का भी संकेत दे दिया कि हो सकता है कि अकाली दल भाजपा फिर गठबंधन कर चुनाव लड़े क्योंकि राजनीति में संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।