सब इंस्पेक्टरों का एसएचओ लगना डीजीपी के आदेशों की उल्लंघना: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के डीजीपी को लिखा पत्र कि हरियाणा के तमाम थानों में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी एसएचओ लगें, सब इंस्पेक्टर राजनीतिक प्रभाव में एसएचओ लग डीजीपी के आदेशों की उल्लंघना कर रहे हैं
क्या बलदेव नगर के थाना प्रभारी सब कुछ ईमानदारी से करते हैं?
मंत्री अनिल विज का हालचाल जानने पहुुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु
अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को पत्र भेज हरियाणा के तमाम थानों में लगे एसएचओ जो सब इंस्पेक्टर हैं उन्हें हटाया जाए क्योंकि 2021 में हरियाणा के डीजीपी ने सर्कुलर संख्या 16294-16319/ ई(111)-3 जारी किया हुआ है कि हरियाणा के थानों में सब इंस्पेक्टर एसएचओ नहीं लगेंगे लेकिन अंबाला सहित हरियाणा के अनेको थानों में सब इंस्पेक्टर एसएचओ लगे हैं जो हरियाणा के डीजीपी के आदेशों की उल्लंघना है।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि पुलिस अधिकारी अपने जरनल का आदेश नहीं मानेंगे तो फिर खाकी पहने पुलिस अधिकारी कैसे संविधान के अनुरूप काम करेंगे और कानून व्यवस्था को कैसे मजबूत करेंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अधिकतर सब इंस्पेक्टर राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर थानों में एसएचओ लगे हुए हैं और अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश पर उनके विरोधियों के खिलाफ साजिशें रचते हैं।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अंबाला में थाना बलदेव नगर, थाना सदर, थाना नग्गल, थाना पंजोखरा, थाना मुलाना, व थाना साहा में सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इंस्पेक्टर लगे हुए हैं जो डीजीपी के आदेशों की उल्लंघना है। वीरेश शांडिल्य ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लिखे पत्र में कहा कि चौकी व थाने पहली सीढ़ी है जहां से पीड़ित को न्याय मिल सकता है लेकिन जब बेल्ट की नौकरी करने वाले व अनुशासन में रहने वाले पुलिस अधिकारी ही अपने पुलिस प्रमुख के आदेशों की उल्लंघना करेंगे तो वह आम लोगों को क्या न्याय देंगे।
वीरेश शांडिल्य ने डीजीपी को लिखे पत्र में मांग की है कि हरियाणा के तमाम पुलिस अधीक्षकों सहित रेंज के आईजी व हरियाणा के तमाम पुलिस आयुक्तों को आदेश दें कि जिन थानों में सब इंस्पेक्टर एसएचओ लगे हैं उन्हें हटाया जाए और थाना व चौकी प्रभारियों की नियुक्तियां एक साल के लिए हो और उनकी सर्विस आऊट स्टैंडिंग हो ऐसे पुलिस कर्मियों को चौकी व थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाए।