सब इंस्पेक्टर रमेश DGP के आदेशों का उल्लंघन कर लगा SHO बलदेव नगर

सब इंस्पेक्टर रमेश DGP के आदेशों का उल्लंघन कर लगा SHO बलदेव नगर: एएसआई अर्बन स्टेट व इंचार्ज मोहड़ा चौकी होते हुए रमेश का किरदार कैसा रहा जल्द पाठकों तक करेंगे खुलासा

असीम के लिए सचदेवा बना थ्रेट टीम असीम ने सचदेवा की ऑडियो वायरल की

अच्छी पोस्टिंग के लिए कुछ पुलिस अधिकारी खाकी को क्यों बदनाम कर रहे हैं?

अंबाला। (ज्योतिकण): सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने राजनीतिक जुगाड़ कर हरियाणा के डीजीपी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए थाना बलदेव नगर का एसएचओ लग गया जबकि इस थाना में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी ही एसएचओ लग सकता है और रमेश कुमार ने अपने ही डीजीपी को चुनौती देते हुए उनके आदेशों को धत्ता बताते हुए राजनीतिक जुगाड़ कर बलदेव नगर का एसएचओ लग गया।

इस बारे अंबाला रेंज के आईजी पंकज नैन व अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत को भी चिंतन करना चाहिए कि जब बलदेव नगर थाना में सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी एसएचओ लग नहीं सकता तो फिर रमेश कुमार ने डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर एसएचओ बलदेव नगर पद क्यों ग्रहण किया।

अंबाला के एसपी को भी इस पर गंभीर विचार करना चाहिए कि डीजीपी के आदेशों की अवहेलना कर बलदेव नगर में कैसे रमेश कुमार एसएचओ के पद पर नियुक्त कर दिया गया। जल्द ही रमेश कुमार जो बतौर एएसआई अर्बन स्टेट चौकी में व मोहड़ा चौकी में रहा उस वक्त एएसआई रमेश कुमार का क्या किरदार रहा और वर्तमान एसएचओ रमेश कुमार के कारण पूर्व एसपी जश्नदीप रंधावा को हाईकोर्ट ने तलब किया। किन किन लोगों के संपर्क में बलदेव नगर का वर्तमान एसएचओ है इस सबकी जांच अंबाला के आईजी पंकज नैन को करनी चाहिए

क्योंकि वर्तमान में आईजी अंबाला पंकज नैन व एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत की छवि बेदाग है और उन्हें ऐसे अधिकारी थानों में लगाने चाहिए जिनकी छवि बेदाग हो एक महिला जो विदेशों में भेजने के नाम पर करोड़ों कमाए उस महिला ने चौकी मोहड़ा में ही क्यों आत्मसमर्पण किया इसको लेकर ज्योतिकण गंभीरता से लगा हुआ है और जल्द ही पाठकों तक सच्चाई लिखकर भेजी जाएगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब एएसआई के रूप में रमेश कुमार अर्बन स्टेट चौकी में तैनात था तो बताया जाता है कि महिला को गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार किया था जिसको लेकर तथ्यों सहित समाचार पाठकों तक पहुंचाया जाएगा।