SP अंबाला ने सब इंस्पेक्टर को बलदेव नगर थाना के SHO पद से हटाया

SP अंबाला ने सब इंस्पेक्टर को बलदेव नगर थाना के SHO पद से हटाया: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बीते बुधवार को अंबाला के कई थानों के एसएचओ को बदलने के आदेश जारी किए। इसी कड़ी में अंबाला शहर बलदेव नगर थाना के एसएचओ रमेश कुमार जिनका रैंक सब इंस्पेक्टर था उन्हें एसएचओ पद से मुक्त कर उनका तबादला बतौर आईओ थाना महेश नगर में कर दिया गया फिलहाल रमेश कुमार को किसी थाना का एसएचओ अजीत सिंह शेखावत ने नहीं लगाया।

क्या चीज है DMC दीपक सूरा जो कर रहा है भाजपा की जड़ों को खोखला

क्यों सैलजा समर्थक आज भी पवन अग्रवाल के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं?

वहीं एसपी अंबाला ने सेक्टर 9 के एसएचओ धर्मबीर को सेक्टर 9 थाना से एसएचओ बलदेव नगर तैनात किया है जबकि सेक्टर 9 थाना में अब लेडिज इंस्पेक्टर सुनीता को एसएचओ लगाया गया। वहीं इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को थाना मुलाना से बदल कर एसएचओ पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम लगाया गया। जबकि इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह को एसएचओ बराड़ा लगाया गया।

इंस्पेटर सतविंदर कौर को आईसी सिक्योरिटी सेल, फीडबैक सेल से बदल कर एसएचओ महिला थाना लगाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को एसएचओ मुलाना व बलदेव नगर थाना के एसएचओ रमेश कुमार को महेश नगर थाना में तैनात किया है।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बिना किसी राजनीतिक दबाव के पारदर्शिता के तहत अंबाला में पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं ताकि लोगों को न्याय मिले। अपराधियों व नशा तस्करों पर नकेल कसी जा सके।

एसपी अंबाला से इस बारे बात हुई तो उन्होने कहा कि पुलिस विभाग में तबादलों को होना रूटीन होता है लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी को गैर कानूनी गतिविधि में शामिल पाए जाने पर माफ नहीं किया जाएगा और किसी थाना का प्रभारी अपने क्षेत्र में जनसमस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा और पीड़ित को न्याय नहीं दे रहा तो ऐसे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।