समाजसेविका अनीता सिंगला ने महापौर को दी नए कार्यालय की बधाई: समाजसेवी अनीता सिंगला ने वार्ड नंबर 9 की मुख्य समस्याओं से मेयर को करवाया अवगत
मेयर सेलजा सचदेवा ने की संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा से भेंट
बलदेव नगर SHO के क्षेत्र में गुंडों का हुडदंग: 22 साल के युवक की टांग तोड़ी
आज सोमवार को अम्बाला शहर के वार्ड नंबर 9 की प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अग्रवाल वैश्य समाज महिला विंग की अम्बाला जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंगला जी ने भारतीय जनता पार्टी की नगर निगम महापौर श्रीमति शैलजा संदीप सचदेवा जी क़े नए कार्यालय क़े शुभ अवसर पर सचदेवा परिवार को बहुत बधाई दी।
इस अवसर पर श्रीमती अनीता सिंगला जी ने अपने वार्ड नंबर 9 की कुछ आवशयक समस्याओ से अवगत करवाया। उन्होंने महापौर शेलजा सचदेवा जी को बताया की वार्ड में आमजन को गंदगी से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं व बरसाती सीजन में इससे लोगो के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता हैं। उन्होंने वार्ड में साफ सफाई व अन्य विकास कार्यों को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
नगर महापौर श्रीमति शैलजा संदीप सचदेवा जी ने आश्वासन दिया कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार में प्रदेश के हर जिले में विकास कार्य हो रहें हैं ओर अम्बाला शहर में भी विकास का पहिया निरंतर चल रहा हैं ओर जो भी समस्याएं उनके समक्ष आ रहीं हैं उन्हें भी जल्दी ही पूरा किया जाएगा|