SHO बलदेव नगर पुलिस के उच्च अधिकारियों को डाल सकता था मुश्किलों में: आखिर अंबाला शहर बलदेव नगर थाना में सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को किस आधार पर बलदेव नगर थाना का एसएचओ लगाया हुआ है जबकि बलदेव नगर थाना में सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी एसएचओ नहीं लग सकता। सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार दावा करता है कि उसकी राजनीतिक पहुंच इतनी बड़ी है कि उसका तबादला आईजी अंबाला रेंज या एसपी अंबाला भी नहीं कर सकता।
देशवासियों को अपनी आजादी बचानी होगी
कांग्रेस ने बनिया जिलाध्यक्ष बनाकर अंबाला शहर में भाजपा की मुश्किलें बढ़ाई
और सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार दावा करता है कि जब तक पूर्व मंत्री असीम गोयल का उसके सिर पर हाथ है तब तक बलदेव नगर का एसएचओ ही रहूंगा चाहे बलदेव नगर थाना सब इंस्पेक्टर रेैंक का नहीं है और जैसे दावों की जानकारी मिलती है उससे लगता है कि एसएचओ बलदेव नगर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार का डंडा मजबूत है यही कारण है कि रमेश कुमार सब इंस्पेक्टर होते हुए एसएचओ बलदेव नगर लगा हुआ है
और यही नहीं सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बलदेव नगर का एसएचओ लगकर यह भी साबित कर दिया कि उस पर प्रदेश के डीजीपी के आदेश भी लागू नहीं होते क्योंकि डीजीपी के आदेश हैं कि सब इंस्पेक्टर एसएचओ नहीं लग सकते लेकिन बलदेव नगर थाने में तो सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी एसएचओ लग ही नहीं सकता।
कई अपराधियों व गैंगस्टरों के संपर्कमें रहने वाला सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार जब अर्बन स्टेट चौकी प्रभारी था तब उसने कानून व संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए हाईकोर्ट की नजरों में अंबाला के पूर्व एसपी जश्नदीप रंधावा को नीचा दिखाने का काम किया। जल्द ही पाठकों तक वह सारी कहानी आएगी कि कैसे बलदेव नगर के वर्तमान एसएचओ रमेश कुमार ने खाकी व कानून का दुरूपयोग किया व खाकी को बदनाम किया। रमेश कुमार जैसे अधिकारी एसएचओ तो क्या लगने चाहिए बल्कि इनको तो पब्लिक डिलिंग में भी नहीं होना चाहिए। जल्द ही उच्च अधिकारियों को भी रमेश कुमार एसएचओ की गतिविधियों के बारे बताया जाएगा।