SHO बलदेव नगर किसी महिला को गैर कानूनी ढंग से दिल्ली से उठाकर लाए: अंबाला के आईजी पंकज नैन व एसपी अजीत सिंह शेखावत सार्वजनिक मंच पर मीडिया बुलाकर सब इंस्पेक्टर रमेश के कानूनी ज्ञान का टेस्ट लें और तहरीर कैसे लिखी जाती है मीडिया के सामने पूछें’’
रमेश कुमार खुले आम कहता है कि पैसा और सिफारिश चाहिए जहां मर्जी पोस्टिंग करवा लो
जनता और पुलिस के बीच एक कमेटी बनाई और समाज के प्रतिष्ठित लोगों को पुलिस मित्र बनाकर समाज से अपराध व नशा खत्म कर रहे हैं ऐसे में सब इंस्पेक्टर रमेश जैसे एसएचओ आईजी पंकज नैन व एसपी अजीत सिंह शेखावत की मुहिम में बड़ा अवरोधक हैं
पार्किंग में महीनों से वाहन लग रहे उसका उद्घाटन CM से क्यों करवा रहे हैं?
नेताओं को धनखड़ जैसी सोच रखनी चाहिए न कि पदों से चिपके रहना चाहिए
अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर नेशनल हाईवे वन पर इंस्पेक्टर रैंक का थाना है बलदेव नगर लेकिन वर्तमान में इस थाने का एसएचओ सब इंस्पेक्टर रैंक का है जिसका नाम रमेश कुमार है जबकि इससे पहले इस थाना में इंस्पेक्टर रैंक के एसएचओ सुनील वत्स थे
जो ईमानदार थे और जनता में मधुर संबंध रखते थे और कानून व संविधान का सम्मान करते थे लेकिन जबसे बलदेव नगर थाना में सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार को एसएचओ लगाया है कहीं उनके क्षेत्र में अवैध हाते चल रहे हैं और गत दिनों राहुल नाम के युवक पर जान लेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और राहुल की टांग तोड़ दी पीड़ित आज भी इंसाफ से वंचित हैं।
यही नहीं बलदेव नगर के एसएचओ रमेश कुमार के क्षेत्र में भाजपा पार्षद मनीष आनंद मन्नी की गाड़ी तोड़ दी गई मतलब स्पष्ट है कि बलदेव नगर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार मजबूत करने में बुरी तरह असफल है। यह भी बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की पब्लिक डीलिंग संतोषजनक नहीं है।
ज्योतिकण सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की पुरानी तमाम जानकारियां एकत्रित कर उच्च अधिकारियों को जगा रहा है कि रमेश कुमार कानून व संविधान का सम्मान करने वाला अधिकारी नहीं है और खाकी को बदनाम करने का प्रयास पहले भी जब एएसआई था कर चुका है अगर सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की चल अचल संपत्ति की जांच विजीलेंस करे तो विजीलेंस टीम के हाथ बहुत कुछ लग सकता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार जब अर्बन स्टेट चौकी में तैनात था तो दिल्ली से एक महिला को गैर कानूनी ढंग से उठा कर लाया था यह मुद्दा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंचा था और उस केस में अंबाला में पूर्व एसपी जश्नदीप रंधावा की मुश्किलों को भी रमेश कुमार ने बढ़ाने का काम करने की साजिश रच दी थी वो तो एसपी जश्नदीप रंधावा बेदाग ईमानदार थे और जल्द ही उस वक्त हाईकोर्ट में क्या हुआ पाठकों तक पहुंचाया जाएगा।
सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली से जिस महिला को अवैध रूप से बिना महिला पुलिस के उठाकर लाए थे उसमें हाईकोर्ट ने धारा 41 के नोटिस पर भी गंभीर संज्ञान लिया था यह मामला उस वक्त सेक्टर 9 का था और अंबाला शहर का एक अपराधी जिसका पुलिस रिकार्ड अंबाला शहर थाना में उपलब्ध है और कई अपराधिक मामले धारा 307 सहित धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं बताया जाता है कि वह अपराधी भी इस मामले में अर्बन स्टेट पुलिस के साथ मिला हुआ था।
अंबाला के आईजी पंकज नैन व अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत को बलदेव नगर के एसएचओ रमेश कुमार का तमाम सर्विस रिकार्ड उसका सरकारी मोबाइल का रिकार्ड उसका प्राइवेट मोबाइल का रिकार्ड कम से कम एक साल का लिया जाए किन किन लोगों से बलदेव नगर के एसएचओ रमेश कुमार संपर्कमें हैं।
अंबाला के आईजी पंकज नैन को ज्योतिकण की खबर पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और अंबाला जिला में जहां जहां भी सब सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की पोस्टिंग रही है उसकी जांच की जाए और रमेश कुमार खुले आम कहता है कि पैसा और सिफारिश चाहिए जहां मर्जी पोस्टिंग करवा लो और एसएचओ बलदेव नगर की यह बात गलत भी नहीं लगती डीजीपी के आदेश हैं कि सब इंस्पेक्टर एसएचओ नहीं लगेंगे उसके बावजूद भी रमेश कुमार बलदेव नगर का एसएचओ है जिस बलदेव नगर थाना में सब इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी एसएचओ लग ही नहीं सकता।
जल्द ही ज्योतिकण उस पटिशन के तथ्यों को पाठकों तक पहुंचाएगा जो पटिशन दिल्ली निवासी महिला ने हाईकोर्ट में डाली थी। अंबाला रेंज के आईजी पंकज नैन जबसे अंबाला रेंज का आईजी लगकर आए हैं तब से जनता व पुलिस के मधुर संबंध स्थापित कर रहे हैं और जनता और पुलिस के बीच एक कमेटी बनाई और समाज के प्रतिष्ठित लोगों को पुलिस मित्र बनाकर समाज से अपराध व नशा खत्म कर रहे हैं ऐसे में सब इंस्पेक्टर रमेश जैसे एसएचओ आईजी पंकज नैन व एसपी अजीत सिंह शेखावत की मुहिम में बड़ा अवरोधक हैं।