असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे

घास मंडी में असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे हैं और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर के 2014 से 2024 तक विधायक रहे असीम गोयल जिनका विकास देखकर अंबाला शहर की जनता रो रही है क्योंकि उनके असीम गोयल के 10 साल के तमाम प्रोजेक्ट न केवल बंद पड़े हैं बल्कि उसके प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार की हद में है और विजीलेंस जांच कर रही है। लेकिन असीम गोयल हारने के बाद भी विकास के दावे करता है

मनोज गोयल ने अंबाला शहर आगमन पर मंत्री अनिल विज का स्वागत किया

ज्योतिकण न्यूज इंडिया में खबर आने के बाद नितिन को उसके दस्तावेज मिले

उसका प्रतिनिधि रितेश गोयल विकास की बाते कर रहा है आज यह फोटो ज्योतिकण ने घास मंडी रोड की कैमरे में कैद की है घास मंडी रोड पर हजारों गाड़ियों का आना जाना है, स्कूलों की बसों का बच्चों का ले जाने वाली रिक्शा का आना जाना है और घास मंडी रोड दिल्ली अमृतसर रोड पर लगती है

इसी घास मंडी रोड पर पवित्र गौशाला है लेकिन इस रोड की सड़क को देखकर वहां की जनता ही नहीं बल्कि आने जाने वाले लोग भी प्रशासन व भाजपा सरकार को कोसते हैं और बुरी तरह टूट चुकी घास मंडी रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है

असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे
असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे
असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे
असीम गोयल का विकास देख लोग रो रहे और दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे