संदीप सचदेवा का फोटो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल: अंबाला। (ज्योतिकण): अंबाला शहर की मेयर सैलजा सचदेवा के पति भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा सरकार द्वारा मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा का फोटो आज सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो गया जिस पर लिखा हुआ था ‘एक अकेला सब पर भारी’ यह फोटो किसने बनाया, किसने वायरल किया
सब इंस्पेक्टरों का एसएचओ लगना डीजीपी के आदेशों की उल्लंघना
वायरल करने वाले का उद्देश्य क्या रहा होगा यह तो उसी को पता होगा लेकिन जिस तरह संदीप सचदेवा के हाथ में अर्जुन के धनुष की तरह हंटर है इससे विरोधियों को समझ जाना चाहिए कि अब विरोधियों का तैयार किया पाप का घड़ा भर चुका है लड़ाई सतयुग में रही हो या कलयुग में कौरवों से रही हो या राक्षसों से लड़ने वाला राम या अर्जुन ही कहलाएगा।
जो संदीप सचदेवा व उनकी पत्नी को उनके विरोधी अंबाला में मेयर चुनने के बाद निरंतर कोशिश कर रहे थे इस फोटो के बाद उनकी लंका में निश्चित तौर पर आग लगना तय है। संदीप सचदेवा विरोधी भूल गए कि सौ सुनार की एक लोहार की जिसने भी संदीप सचदेवा की फोटो एक अकेला सब पर भारी लिखकर डाली इस फोटो के दूरदर्शी नतीजे तय है
अब तो अंबाला शहर में चर्चा छिड़ गई कि अब निगम में एक बाप आ गया है जो मनमर्जी करने वालों की और भ्रष्टाचार फैलाने वालों के कफन में कील का काम करेगा। फिलहाल संदीप सचदेवा की यह फोटो हर जगह चर्चा का विषय है हालांकि इस फोटो को लेकर जब संदीप सचदेवा से बात हुई तो उन्होंने दो टूक कहा कि मीडिया की उपज है और मीडिया स्वतंत्र है। जिसने यह चित्र बनाया निश्चित तौर पर कुछ सोचा होगा।