संदीप सचदेवा आने वाले दिनों में असीम गोयल की मुश्किलें बढ़ा सकता है

संदीप सचदेवा आने वाले दिनों में असीम गोयल की मुश्किलें बढ़ा सकता है:अंबाला शहर के 36 बिरादरी में पकड़ रखने वाले संदीप सचदेवा की परख पार्टी लंबे समय से कर रही है क्योंकि पार्टी को पता है कि संदीप सचदेवा एक समर्पित कार्यकर्ता है और हमेशा पार्टी के लिए सुरक्षा कवच का काम करता रहा और पार्टी को विपक्ष में होते हुए पूरी ताकत दी और कांग्रेस सरकारों से उनकी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ टकराया।

बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनना तय: परी

अंबाला में सूर्य घर योजना में 23 लाभार्थियों को 25.23 लाख के चेक दिए

संदीप सचदेवा को भाजपा हाईकमान ने अंबाला लोकसभा व अंबाला शहर विधानसभा चुनाव हारने के बाद उनकी पत्नी को मेयर का उप चुनाव लड़वाया और संदीप सचदेवा ने दिन रात एक कर भारी बहुमत से अपनी पत्नी को जीतवा कर मेयर की सीट भाजपा की झोली में डाल दी।

और मेयर सैलजा सचदेवा ने भाजपा व भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शहर के लोगों को भाजपा से जोड़ा जो लोग असीम गोयल के कारण पार्टी से नाराज हो गए थे या जो लोग भाजपा के पुराने कार्यकर्ता जिनको असीम गोयल सम्मान नहीं दे रहा था उन कार्यकर्ताओं को मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति ने अग्रणी पंक्तियों में स्थान दिया।

अब दिसंबर में निगम का चुनाव है और साथ ही मेयर का चुनाव है और असीम गोयल ने अभी से ही मेयर सैलजा सचदेवा व उनके पति के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है इससे संदीप सचदेवा या मेयर का कितना नुकसान होगा यह तो पता नहीं लेकिन फिलहाल असीम गोयल अपनी ही पार्टी भाजपा को कमजोर कर रहा है और भाजपा जिलाध्यक्ष मंदीप राणा मुंह पर पट्टी बांधे बैठा है लेकिन आने वाले दिनों में भाजपा के तेजतर्रार नेता संदीप सचदेवा चुप रहने वाले नहीं है और कभी भी असीम गोयल के खिलाफ चौंका देने वाले खुलासे कर सकते हैं।