एसएचओ बलदेव नगर के क्षेत्र में हुडदंग: पार्षद मंत्री की गाड़ी का शीशा तोड़ा: अंबाला। (ज्योतिकण): वैसे तो बलदेव नगर के वर्तमान एसएचओ रमेश कुमार जिनका रैंक सब इंस्पेक्टर का है वह थाना बलदेव नगर के प्रभारी ही नहीं लग सकते लेकिन स्थानीय नेताओं की चापलूसी कर डीजीपी के आदेशों को ठेंगा दिखाकर रमेश बलदेव नगर थाना का एसएचओ लगा हुआ है
संदीप सचदेवा का फोटो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल
सब इंस्पेक्टरों का एसएचओ लगना डीजीपी के आदेशों की उल्लंघना
एसएचओ बलदेव नगर के क्षेत्र में अपराधियों को पुलिस की कोई परवाह नहीं यही कारण है कि बीते कल अंबाला शहर के बीजेपी पार्षद मनीष आनंद मन्नी की गाड़ी का शीशा कल रात तोड़ दिया गया जिससे मॉडल टाऊन में आम लोगों में डर का माहौल है जब सत्ता पक्ष का पार्षद ही सुरक्षित नहीं तो फिर आम आदमी की बलदेव नगर पुलिस क्या सुरक्षा करती होगी।
इस घटना के बाद बलदेव नगर के थाना प्रभारी रमेश कठघरे में आ चुके हैं क्योंकि अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत अपराध और अपराधियों को माफ नहीं करते लेकिन शायद बलदेव नगर के एसएचओ को इस बात की कोई परवाह नहीं। यही कारण है कि बलदेव नगर थाना के अधीन आने वाली मॉडल टाऊन चौकी के समीप एक रेस्टोंरेंट के बाहर अपराधियों ने पार्षद की गाड़ी पर हमला बोल दिया।
गाड़ी के शीेशे तोड़ने का कारण बलदेव नगर पुलिस घटना के 20 घंटे तक नहीं लगा पाई तो आम आदमी को बलदेव नगर थाना के प्रभारी क्या न्याय प्रदान करते होंगे।
ज्योतिकण से पार्षद मनीष आनंद मन्नी की बात हुई उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोंरेंट पर गए थे और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े गए जिसकी सूचना रात ही पुलिस को दे दी गई थी लेकिन भाजपा पार्षद मनीष आनंद मन्नी ने बताया कि अभी तक गाड़ी के शीशे तोड़ने वालों का बलदेव नगर व मॉडल टाऊन पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। पार्षद मनीष आनंद मन्नी ने कहा कि वह इस घटना के बाद अंबाला के एसपी अजीत सिंह शेखावत को भी मिलेंगे और अपराधियों के जो हौंसले बुलंद हो रहे हैं उनके खिलाफ सख्त मुहिम चलाने की मांग करेंगे।