राव नरेंद्र ने कांग्रेस को मजबूत करने के लिए खोला तीसरा नेत्र

गत दिनों कांग्रेस हाईकमान ने दक्षिण हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह को उदयभान की जगह हरियाणा कांगे्रस का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया था और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा में विपक्ष का नेता बनाया था।

पुलिस पटाखे बेचने वालों को परेशान न करे: अंबाला के SP व IG करें सुनिश्चित

नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस विभाग जारी किये आदेश

जैसे ही राव नरेंद्र सिंह प्रेदशाध्यक्ष बने चर्चा शुरू हो गई कि नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र को हुड्डा गुट ने ही बनवाया है और इस बात को उस वक्त ताकत मिली जब राव नरेंद्र सबसे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिलने गए और एक बार फिर जो जन्मजात कांग्रेसी हैं

उनका मनोबल गिर गया था लेकिन दो दिन पहले हरियाणा प्रदेश कांगे्रस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र ने ब्यान जारी कर दिया कि वह कांगे्रस में अनुशासनहीनता बर्दास्त नहीं करेंगे और प्रदेशाध्यक्ष ने हुड्डा गुट के एक नेता को शोकॉज नोटिस जारी कर हरियाणा की सियासत में हड़कंप मचा दिया।

जिस राव नरेंद्र सिंह को उदयभान की तरह हुड्डा गुट का माना जाता था आज वही राव नरेंद्र ने संदेश दे दिया कि वह कांग्रेसी हैं और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए उन्हें जिम्मेवारी मिली है। और राव नरेंद्र एक काबिल राजनेता हैं और राहुल गांधी ने बहुत सोच समझ कर राव नरेंद्र सिंह को अपनी टीम में जगह देते हुए हरियाणा कांगे्रस का अध्यक्ष बनाया है

फिलहाल कांगे्रस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र के तेवर कड़े हो चुके हैं और हर हालत में वह कांगे्रस को मजबूत करना चाहते हैं और कोई भी मौका किसी कांग्रेसी को देने के मूड में नहीं हैं जिससे कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो।

राव नरेंद्र सिंह ने वीरेंद्र सिंह की यात्रा को कांगे्रस की यात्रा बताकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया और निश्चित तौर पर अगर राव नरेंद्र सिंह ऐसे ही चलते रहे तो आने वाले दिनों में हरियाणा में कांगे्रस मजबूत होगी।