राहुल गांधी जी अगर यही करना था तो फिर साल क्यों लगा दिया? जी अब तो आप देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के नेता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बैठते हैं और आपके विजन का भाजपा भी अब लोहा मानने लग गई और आपके ब्यान और जनहित के मुद्दे देर सवेर लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी जी आप अपने फैसलों से पीछे मत हटा करें।
गृह मंत्री अमित शाह नायब सैनी की मौजूदगी में अनिल विज की पीठ थपथपा गए
अनिल विज भाजपा की राजनीति में अंगद की भूमिका में
नुकसान से डर कर अपनी कलम को बदलना उचित नहीं। आज कांग्रेस जिसे आप चला रहे हैं भले ही पार्टी के अध्यक्ष खरगे जी हैं लेकिन पार्टी के सर्वोसर्वा आप हैं और समूची एनडीए कहती है कि कांग्रेस राहुल, राहुल कांग्रेस लेकिन इससे कोई फर्कनहीं पड़ता कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना आप कछुए की स्पीड पर चल रहे हैं चलते रहे लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अक्तूबर 2025 में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता कांग्रेस ने घोषित कर दिया।
2024 में भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव हुआ लेकिन कांग्रेस भाजपा का विकल्प नहीं बन सकी और हुड्डा के बारे में प्रचार शुरू हो गया कि कांग्रेस को हरियाणा में हुड्डा ने हराया है हुड्डा जेल जाने से डरते थे सच्चाई क्या है मेरा भगवान जाने लेकिन राहुल गांधी जी आज पूरा हरियाणा पूछ रहा है अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ही जाट चेहरे के रूप में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाना था
तो फिर एक साल तक कांग्रेस की फजीहत क्यों की गई? हुड्डा सीनियर थे उनको अक्तूबर 2024 में ही विपक्ष का नेता घोषित करना चाहिए था एक साल तक इंतजार क्यों किया? हुड्डा विपक्ष का नेता बना लेखक को इससे कोई मतलब नहीं लेकिन दुख की बात है जो काम कांगे्रस हाईकमान 2024 में कर सकती थी वह काम कांग्रेस हाईकमान ने 2025 में एक साल बाद क्यों किया। जनता व सरकार में कांग्रेस की फजीहत क्यों करवाई?