PM मोदी को शहीद इंदिरा गांधी को कार्यक्रम कर देनी चाहिए थी श्रद्धांजलि: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा प्रधानमंत्री होते हुए शहीद हुई थी इंदिरा गांधी
बिजली मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रपति का अंबाला छावनी में किया जोरदार स्वागत
जेल मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा के आदेशों को हवा में उड़ा दिया जेल अधीक्षक ने
गद्दारों की फोटो अजायब घर में शहीद के रूप में लगी हुई है जबकि सतवंत सिंह, बेअंत सिंह से बड़ा आतंकवादी, देशद्रोही, संविधान का दुश्मन, खाकी का दुश्मन कोई हो नहीं सकता
अंबाला। (ज्योतिकण): एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए शहीद हुई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके श्रद्धांजलि दिवस पर नमन किया और कहा कि आतंकवाद का सफाया करते हुए इंदिरा गांधी शहीद हुई और जब इंदिरा गांधी शहीद हुई थी तो वह देश की प्रधानमंत्री थी।
ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों को सरकारी कार्यक्रम कर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करना चाहिए। वीरेश शांडिल्य ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख मांग की है कि शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हर साल उनके शहीदी दिवस 31 अक्तूबर को सरकारी समारोह कर याद करना चाहिए और कहा कि इंदिरा गांधी न केवल देश की प्रधानमंत्री होते हुए शहीद हुई बल्कि वह भारत रत्न भी थी और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ते हुए उनकी शहादत हुई और शहीद की कोई जाति, धर्म या पार्टी नहीं होती।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उनके बेटे राजीव गांधी की हत्या हुई वह भी पूर्व प्रधानमंत्री थे और आज भी सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी 140 करोड़ लोगों की आवाज उठा रहे हैं और आज इंदिरा गांधी के पोते राहुल गांधी देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा के विपक्ष के नेता हैं।
वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ 25 साल से अधिक से लड़ रहे हैं और दुख की बात है कि जिस इंदिरा गांधी को उन्हीं के सुरक्षा कर्मी सतवंत सिंह, बेअंत सिंह ने गोलियों से छलनी किया था उन्हीं गद्दारों की फोटो अजायब घर में शहीद के रूप में लगी हुई है जबकि सतवंत सिंह, बेअंत सिंह से बड़ा आतंकवादी, देशद्रोही, संविधान का दुश्मन, खाकी का दुश्मन कोई हो नहीं सकता।
वीरेश शांडिल्य ने आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से आहवान किया कि हर उस देश वासी को जो देश की एकता और अखंडता से प्यार करता है उसे शहीद इंदिरा गांधी को उनके शहीदी दिवस और जन्मदिवस पर याद करना चाहिए। इन्हीं शहीदों की बदौलत आज देशद्रोहियों के हौंसल प्रस्त है।