शहर के बांस बाजार रोड पर गंदगी का ढेर राहगीर एवं दुकानदार परेशान: अंबाला। (ज्योतिकण): बांस बाजार रोड पर खुले में कचरे, ठोस अपशिष्ट का एक बड़ा ढेर जमा हो गया है, जिससे न सिर्फ बदबू और कीट-मकौड़ों की अधिकता हुई है, बल्कि राहगीरों एवं दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है।
डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस को जनता का दोस्त बनाने की पहल की
जग्गी ने असीम गोयल को लाखों खर्च कर दी बधाई
यह गंदगी खासकर सब्जी-मंडी या बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर अधिक दिखाई दे रही है-जिससे ग्राहकों एवं स्थानीय व्यापारियों की शिकायत बढ़ रही है। निवासियों का कहना है कि समय-समय पर निगम या सफाई कर्मियों को लिखित शिकायतें दिए जाने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
इस वजह से आसपास के लोगों का कहना है कि ह्लबाजार में आने-जाने वाला ग्राहक पहले ही झिझक रहा हैह्व और बदबू के कारण दुकान-व्यापार पर असर पड़ रहा है।
नियमित कचरा उठाने-निपटाने की व्यवस्था में सुस्ती या अव्यवस्था, रोड किनारे अस्थायी डंपिंग या परिचालन-जबाबदेही का अभाव, बाजार क्षेत्र में गीला व सूखा कचरा अलग न होना एवं मिश्रित रूप में जमा होना, कचरा उठाने वाली एजेंसियों, स्थानीय निकाय के ठेकेदार के काम में देरी या निगरानी की कमी ये सभी कारण है बांस बाजार रोड पर कचरा जमा होने के जिस वजह से स्थानीय दुकानदार व ग्राहक बीमार हो रहे हैं और दुकान में कमी हो रही है।
राहगीर व निवासियों में डर का माहौल है क्योंकि बदबू, मच्छर-मकौड़े के कारण स्वास्थ-खराब हो रहा है इससे शहर की छवि पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। शिकायतें बढ़ रही हैं, समाधान की मांग उठ रही है लेकिन इस ओर प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। इसलिए प्रशासन से सभी अपील कर रहे हैं कि स्थानीय निगम या सफाई विभाग को तुरंत उस ढेर को हटाने, सफाई कराने का निर्देश देना चाहिए।
कचरा (गीला-सूखा) अलग करने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाना जरूरी है खासकर विशेष रूप से बाजारों में और डस्टबिन, कचरा पात्रों की संख्या बढ़ाना चाहिए और नियमित रूप से खाली करना।
दुकानदारों, बाजार समिति व नागरिकों को संयुक्त सफाई मोर्चा बनाना चाहिए – स्वयं निरीक्षण, शिकायत-रजिस्टर। प्रशासन द्वारा नियमित मॉनिटरिंग व रिपोर्टिंग की व्यवस्था करना तथा समय-समय पर बने रहने की पुष्टि करना चाहिए। जनता को इस तरह की स्थिति की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन, व्हाट्सएप नम्बर जारी करना चाहिए।