मुझे लोग यूज करते हैं लेकिन मुझे कोई मलाल नहीं

मुझे लोग यूज करते हैं लेकिन मुझे कोई मलाल नहीं: 1974 से ज्योतिकण अखबार निकल रहा है इस अखबार की शुरूआत उनके पिता शिक्षाविद डॉ. राममूर्ति शर्मा ने की थी और अपने निधन के बाद अपने अखबार को मेरे हवाले कर दिया

असीम गोयल ने मेयर सैलजा सचदेवा को कमजोर करने में लगा दी पूरी ताकत

गृह मंत्री अमित शाह नायब सैनी की मौजूदगी में अनिल विज की पीठ थपथपा गए

और आरएनआई ने मेरे पिता की वसीयत के मुताबिक ज्योतिकण अखबार का संपादक मुझे बनाते हुए सर्टिफिकेट जारी किया। अखबार के साथ साथ वर्ष 1989 से मैं सक्रिय छात्र संघ की राजनीति की और कांग्रेस के कई पदों पर रहा और मुझे देश की राजनीति में पीएचडी कहलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल व उनके बेटे चंद्रमोहन का आशीर्वाद रहा

और वक्त के साथ साथ देश के कई बड़े बड़े राजनीतिक घरानों से मेरे पारिवारिक संबंध बने लेकिन मैंने राजनीति में किसी नेता से कोई फायदा नहीं लिया।

अपने जीवन को लोगों के लिए समर्पित किया। अगर मेरे ऊपर कोई केस भी पुलिस ने दर्ज किया है उसका कारण मैं स्वयं नहीं वह केस भी मैंने अपने लोगों के हित में लड़ते हुए अपने ऊपर लिया। मैं यह कहूं कि मुझे 35 साल के राजनीतिक सफर में दुनिया ने इस्तेमाल किया, यूज किया और अपना फायदा उठाकर मेरा त्याग कर दिया।

यहां तक अंबाला शहर केपूर्व विधायक असीम गोयल भी उनको यूज कर चुके हैं और यूज करने के बाद बिना किसी कारण उन्हें एप्रिसेट करने की बजाए उन्हें जलील किया जाता है। उन्हें बदनाम किया जाता है। उनका दुष्प्रचार किया जाता है लेकिन उन्हें इन चीजों से कोई फर्कनहीं पड़ता क्योंकि ‘‘भाव बदलते हैं स्वभाव नहीं’’