एक दिन राहुल गांधी की मेहनत रंग लाएगी: बहुत प्यारी लाइनें हैं ‘‘पूरा है विश्वास, मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन’’ अर्थात मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती यही कारण है कि भगवान कृष्ण ने गीता में कहा कि ‘‘इंसान तू फल की इच्छा मत कर अपना कर्म कर’’ क्योंकि कहते हैं ऊपर वाला भूखा उठाता जरूर है भूखा सुलाता नहीं।
शहीद सिपाही हरमिंदर सिंह के परिजनों को सरकार दो करोड़ व पेट्रोल पंप दे
अनुभव अग्रवाल ने मिशन अस्पताल में मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस
यहां तो भगवान की ऐसी लीला है कि बंद पत्थर में भी कीड़े के लिए भोजन की व्यवस्था कर दी। आज का यह संपादकीय भारत की आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते व भारत रत्न राजीव गांधी के इकलौते बेटे राहुल गांधी जो सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए जिनके नाना देश के पहले प्रधानमंत्री थे जिसकी दादी व पिता पीएम रहे वह राहुल गांधी आज देश को जगाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं
लाखों किलोमीटर की यात्रा कर देश की 36 बिरादरी को मिले उन्हें समझा, राहुल गांधी को सत्ता का लालच नहीं और अब तो भारतीय जनता पार्टी भी राहुल गांधी को एक खतरा मानने लग गई जिस राहुल गांधी को 2014 में भाजपा ने पप्पू कहा था आज वही राहुल गांधी भारत सरकार में विपक्ष का नेता है और राहुल गांधी किसी की लकीर मिटाने में विश्वास नहीं करते वह अपनी लकीर लंबी कर रहे हैं।
राहुल गांधी सत्ता पाने के लिए संघर्ष नहीं कर रहे बल्कि लोगों के दिलों में उस कांग्रेस को जगा रहे हैं जिस कांग्रेस का नाता आम व गरीब आदमी के साथ है। वो दिन दूर नहीं जब राहुल गांधी इस देश के सबसे ताकतवर नेता ही नहीं बल्कि इस देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री भी होंगे। राहुल गांधी कांगे्रस में भी ऐसे नेताओं से दूरी बना चुके हैं जो कांग्रेस को दीमक की तरह खा चुके हैं और उसके बावजूद भी आंख दिखाते हैं राहुल गांधी का संघर्ष एक दिन रंग लाएगा और उनका कद अपनी दादी, अपने नाना पंडित नेहरू व पिता राजीव गांधी से भी बड़ा होगा क्योंकि राहुल गांधी के दिल में छल, कपट व चालाकी नहीं है।