भाजपा मंडल अध्यक्षों की बैठक में भाजपा मेयर को इग्नोर किसके इशारे पर? :अंबाला। (ज्योतिकण): कहां तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने खून पसीना कर भाजपा को आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और तीसरी बार देश में मोदी प्रधानमंत्री हैं
देश की अदालतों में मातृभाषा हिन्दी में याचिका दायर करने का कानून बने
जिस भाजपा को मोदी शाह की जोड़ी ने दिन रात मेहनत कर बरगद का पेड़ बनाया आज उसी भाजपा की जड़ों को अंबाला में भाजपा के जिलाध्यक्ष मंदीप राणा पूर्व मंत्री असीम गोयल के इशारे पर खोखला कर रहे हैं और आज शहर में चर्चा है कि मंदीप राणा जो भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं वो पूर्व मंत्री असीम गोयल की पॉकेट जिला अध्यक्ष बन चुके हैं और जिससे भाजपा पार्टी की छवि आम जनमानस में कमजोर हो रही है।
पिछले कुछ दिनों से भाजपा के मंडल अध्यक्षों की बैठक अलग अलग स्थानों पर हो रही है जिसमें असीम गोयल व कुछ चुनिंदा चेहरे भाजपा मंडल की बैठकों में नजर आ रहे हैं जबकि वह चेहरे कांग्रेस से भाजपा में आए हैं शहर में चर्चा चौराहे पर है
कि अंबाला शहर की पहली मेयर जो बीजेपी से जीती है अंबाला शहर के पूर्व विधायक असीम गोयल, टीम असीम व भाजपा के जिलाध्यक्ष मंदीप राणा भाजपा की मेयर को नीचा दिखा रहे हैं और भाजपा की मेयर को मंडलों की मीटिंग में न बुलाकर मंदीप राणा मोदी अमित शाह की मेहनत पर पानी फेर रहा है और उसकी वजह कोई और नहीं असीम गोयल हैं क्योंकि मंदीप राणा यह कहते सुना गया कि मुझे बीजेपी से मतलब नहीं मुझे तो जिलाध्यक्ष पहली बार व दूसरी बार असीम गोयल के आशीर्वाद के चलते बनाया गया
लेकिन भाजपा हाईकमान को खास कर प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली व भाजपा के हरियाणा के प्रभारी सतीश पुनिया इस पर गंभीरता से संज्ञान लें कि भाजपा की मंडल की बैठकों में सिर्फहारा हुआ विधायक असीम गोयल ही सर्वेसर्वा है जिस सैलजा सचदेवा को भाजपा पार्टी ने मेयर का टिकट दिया और अंबाला शहर की जनता ने एकतरफा जीत दिलाई उसी मेयर सैलजा सचदेवा को भाजपा जिलाध्यक्ष मंदीप राणा किसके इशारे पर मंडल अध्यक्षों की बैठक से दूर रख रहे हैं।
और असीम गोयल ने आज अंबाला शहर में भारतीय जनता पार्टी नाम की चीज को खत्म कर असीम गोयल एंड कंपनी और टीम असीम का ही वर्चस्व बनाया हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस गंभीर चिंतन करें क्योंकि पुरानी कहावत है कि छूरी खरबूजे पर गिरे या खरबूजा छूरी पर कटना खरबूजे ने ही है।